नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “जो लोग झुग्गियों में सिर्फ फोटोशूट कराते हैं, उन्हें असली गरीबी और गरीबों की समस्याओं पर चर्चा करना बोरिंग लगता है।” उनका यह बयान सीधे तौर पर राहुल गांधी के हालिया बयानों और उनके गरीबी पर उठाए गए मुद्दों पर कटाक्ष माना जा रहा है।
पीएम मोदी का हमला क्यों?
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान उस वक्त आया जब राहुल गांधी ने सरकार की आर्थिक नीतियों और गरीबी उन्मूलन की नाकामी पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि “गरीबी और बेरोजगारी पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए, लेकिन सरकार इससे बच रही है।” इसी पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने यह तंज कसा।
राहुल गांधी पर ‘फोटोशूट राजनीति’ का आरोप
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुछ नेता सिर्फ गरीबों के बीच फोटोशूट कराकर सहानुभूति बटोरना चाहते हैं, लेकिन असली विकास की बात करने में उन्हें दिलचस्पी नहीं होती। इससे पहले भी भाजपा कई बार राहुल गांधी की झुग्गी बस्तियों में जाने और वहां फोटोशूट कराने को ‘राजनीतिक ड्रामा’ करार दे चुकी है।
विपक्ष का पलटवार
कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “राहुल गांधी देश के गरीबों की सच्चाई दिखाने के लिए उनके बीच जाते हैं, लेकिन मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रही है।”
चुनाव से पहले बयानबाजी तेज
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और भाजपा-कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है। जहां भाजपा राहुल गांधी को ‘राजनीतिक नौसिखिया’ बताने का कोई मौका नहीं छोड़ रही, वहीं कांग्रेस पीएम मोदी पर गरीब-विरोधी नीतियों का आरोप लगा रही है।