1. कुंडल-चेन लूटने वाला गैंग गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
गाजियाबाद में सोमवार देर रात पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गैंग के सदस्य को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके एक साथी को भी हिरासत में ले लिया गया। यह गैंग हिंडन और आसपास के इलाकों में महिलाओं से कुंडल और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था। लूट के बाद आरोपी पहचान छुपाने के लिए ई-रिक्शा चलाते थे।
2. पांच सराफा और चार पिज्जा दुकानों पर प्रशासन का शिकंजा
गाजियाबाद के डासना गेट क्षेत्र में विधिक मापतौल विभाग ने 10 दुकानों का निरीक्षण किया, जिनमें आठ सराफा और दो कबाड़ी की दुकानें शामिल थीं। सत्यापन प्रमाणपत्र और मानक उपकरण न मिलने पर पांच सराफा दुकानों को चालान किया गया। इसके अलावा, लोहिया नगर, मेरठ रोड और नंदग्राम स्थित चार पिज्जा दुकानों पर सत्यापन प्रमाणपत्र न होने के कारण कार्रवाई की गई। दुकानदारों पर दो से दस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
3. जीडीए की सख्त कार्रवाई, अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखी है। दुहाई क्षेत्र में एक चार मंजिला अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया गया। इस इमारत में 40 फ्लैट बनाए गए थे, जिनमें से कुछ पूरी तरह तैयार थे और कुछ निर्माणाधीन थे। जीडीए की इस कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है। बुलडोजर और पोकलेन मशीन से इमारत को ढहाया गया।
4. बरात में फूड पॉइजनिंग, 50 से अधिक लोग बीमार, पांच गंभीर
बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के रामगढ़ी गांव से गई एक बारात में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। बारात में शामिल करीब 100 लोगों में से 50 से अधिक लोगों को पनीर और हलुआ खाने के बाद उल्टी, दस्त और बेहोशी की शिकायत हुई। इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. मंजू अग्रवाल ने बताया कि सभी का इलाज जारी है।
The post गाजियाबाद समाचार: अपराध, प्रशासनिक कार्रवाई व स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबरें first appeared on Common Pick.