Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती नजर आएगी, लेकिन उससे पहले यह देखा जा रहा है कि जिन तीन खिलाड़ियों को यह बिल्कुल यकीन था कि उन्हें मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट के लिए चुनेगी उन्हें बाहर करके बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की न केवल उम्मीद को तोड़ा है बल्कि उन्हें संन्यास की ओर एक कदम आगे बढ़ाने को मजबूर कर दिया है.
Champions Trophy 2025: युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में न चुनकर मैनेजमेंट ने उन्हें बहुत बड़ा झटका दिया है. वह पूरे साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन जब भी कोई आईसीसी इवेंट होता है तो उन्हें बाहर कर दिया जाता है. इस बात को लेकर ये खिलाड़ी कई बार अपना दुख प्रकट कर चुके हैं. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्हें टीम में मौका जरूर मिला था लेकिन एक भी मैच खेलने को मौका नहीं मिला. इस बार तो उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि अब इस खिलाड़ी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है.
भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार अपनी खतरनाक गेंदबाजों के लिए पहचाने जाते हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके दोबारा से टीम में वापसी करने की दावेदारी पेश की है. आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की घोषणा होने से पहले ये उम्मीद थी कि इस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा लेकिन उनकी जगह पर मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी समझा. यही वजह है कि अब टीम में उनकी वापसी काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रही है और 34 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास संन्यास लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.
करुण नायर
शानदार फार्म में चल रहे करूण नायर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इसके बावजूद भी मैनेजमेंट ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देना जरूरी नहीं समझा. जब उनके बारे में अजीत आगरकर से कहा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को टीम में फिट नहीं किया जा सकता. आपको बता दे कि हाल ही में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में करूण ने 5 शतक की मदद से सबसे ज्यादा 664 रन बनाने का काम किया था. इसके बावजूद भी उनके हाथ निराशा लगी.
ALSO READ:Champions Trophy 2025 से पहले अश्विन से भी घातक खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक मैसेज लिखकर क्रिकेट को किया अलविदा