Karun Nair: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है, तो टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है. वहीं इस टूर्नामेंट पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के कोच होंगे. गौतम गंभीर का ये अंतिम मौका है, अगर इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा तो टीम इडिया की मुसीबत खड़ी हो सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच टीम चयन के समय आपसी मतभेद देखा गया था, कई खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें गौतम गंभीर टीम में चाहते थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा नही चाहते थे.
विजय हजारे में रनों का अंबार लगाने के बाद भी नही मिला Karun Nair को मौका
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का जब चयन हुआ तो सबको उम्मीद थी कि विजय हजारे ट्रॉफी में 700 से अधिक की औसत से रन बनाने वाले करुण नायर (Karun Nair) को मौका तो नही मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें मौका दिया जायेगा. हालाँकि ऐसा नही हुआ उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
करुण नायर (Karun Nair) ने 50 ओवर फ़ॉर्मेट में खेले गये विजय हजारे ट्रॉफी में 7 पारियों में 5 शतक ठोक दिए. इतना ही नहीं, इस बल्लेबाज ने 752 के घातक बैटिंग औसत से 752 रन बनाए हैं, इस दौरान वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. यह पहला मौका नही है, जब इस खिलाड़ी को रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया हो.
करुण नायर (Karun Nair) ने 2016 में भारत के लिए तिहरा शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर हैं. करुण नायर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं, वहीं नायर ने भारत के लिए 2 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 46 रन बनाए हैं.
अजित अगरकर ने बताया क्यों नही मिली जगह
विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर ने 700 से अधिक औसत से रन बनाया है. इसके बावजूद करुण नायर को जगह क्यों नही मिला इस पर बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि
‘700+ औसत से एक टूर्नामेंट में रन बनाने वाले करुण नायर का यह प्रदर्शन खास है.’
करुण नायर (Karun Nair) को टीम इंडिया में जगह न दिए जाने के बारे में वजह बताते हुए कहा कि
‘फिलहाल टीम में उनका जगह बनाना मुश्किल है.’
अजित अगरकर ने आगे कहा,
‘इस तरह के प्रदर्शन अक्सर नहीं होते. हालांकि, केवल 15 स्थान स्लॉट होने के कारण, हम सभी को टीम में शामिल नहीं कर सकते.’
चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.
नोट – हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेंगे.
ALSO READ: बुमराह, कोहली या शमी नहीं, अकेले भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी दिलाएगा 30 साल का ये खिलाड़ी, टीम इंडिया का बनेगा एक्स फैक्टर