बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan trailer) का ट्रेलर मेकर्स ने बीते दिन यानी 10 अप्रैल को रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की। वहीं कई लोगों को फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में सलमान खान (Salman Khan) का स्टाइल, स्वैग, एक्शन और लुक काफी ज्यादा पसंद किया है। वहीं कई लोगों को ट्रेलर में सिक्स पैक्स एब्स भी देखने को मिले। जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो गए।
Salman Khan के एब्स हैं नकली
वहीं कई ट्रोलर्स ऐसे भी थे जिन्होंने ये तक कह दिया था कि फिल्म में सलमान खान के सिक्स पैक्स एब्स वीएफएक्स के जरिए क्रिएट किया गया है। यूजर्स ने दावा किया कि ये उनके सिक्स पैक एब्स नहीं हैं। इसी चक्कर में सलमान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अपनी शर्ट के बटन खोलकर बॉडी दिखा दी।
Salman Khan Goes Shirtless At #KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer event today.🥵🥵♥️@BeingSalmanKhan #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/bdDa9bocqw
— A.N.J.A.L.I. (@being__anjalii) April 10, 2023
Salman Khan खोलें शर्ट के बटन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान जैसे ही ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे, तो उन्हें जब ये बात पता चली तो अभिनेता ने बिना देर किए अपनी शर्ट का बटन खोलना शुरू कर दिया। जिसे देखने के बाद फैंस सीटियां और तालियां बजाने लगे।
सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च पर फैन्स की डिमांड को पूरा करते हुए न सिक्स पैक एब्स दिखाए। इसी के साथ सलमान खान ने उन लोगों का मुंह बंद कर दिया जो कह रहे थें कि सलमान के एब्स वीएफएक्स से क्रिएट किया गया है। अभिनेता ने शर्ट के बटन बंद करते हुए कहा,
‘तुम्हारे को लगता है कि वीएफएक्स से होता है।’
इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई जो आप यहां पर देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान ने हाल ही में कई वर्कआउट तस्वीरें भी शेयर की है जिसमे उनकी मस्कुलर बॉडी देखकर कई लोगों ने उनकी तारीफ की थी।
अगर हम बात करें फिल्म किसी का भाई किसी की जान की तो इसमे सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और जस्सी गिल जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इसका निर्माण सलमान खान के बैनर तले किया जा रहा हैं।
ALSO READ: ‘जन्मदिन पर पार्टी नहीं दी तुमने पुष्पा’, Jr NTR ने मांगी बर्थडे पार्टी तो Allu Arjun ने दिया बोलती बंद कर देने वाला जवाब