आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रुक के शतक की मदद से 20 ओवर में 228 रन का विशाल स्कोर बना दिया था. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 205 रन बना सकी और मैच 23 रन हार गई. आइए मैच के बाद नितीश राणा का स्टेटमेंट पढ़ते हैं.
नीतीश राणा ने बल्लेबाजों को लगाई फटकार
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि,
‘रन चेज पर तारीफों के लिए धन्यवाद. मुझे लगता है कि हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह योजना के मुताबिक नहीं थी. कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कैसा था, यह 230 रन वाला विकेट नहीं था. एक विषम दिन आपको रिंकू जैसी पारी मिलेगी, लेकिन हर दिन नहीं. हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हम खेल को गहराई तक ले जाना चाहते थे और फिर आप कभी नहीं जान पाएंगे, कि क्रिकेट में क्या हो सकता है.’
दो अंक मिलते तो होता अच्छा
केकेआर के कप्तान ने आगे कहा कि
‘होम एडवांटेज एक बात है, लेकिन हम जानते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिचें हमेशा इसी तरह से खेलती है, हमें उम्मीद थी कि यहां 200 का स्कोर बराबर होगा और हम इस तरह से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हमें बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत है. आज, यहां तक कि मुख्य गेंदबाज भी रन के लिए जा रहे थे, लेकिन मैं बहुत आलोचनात्मक नहीं हो सकता क्योंकि ये वही गेंदबाज हैं जो मुझे किसी और समय जीत दिलाएंगे. हमने जो लड़ाई दिखाई उससे बहुत खुश हूं लेकिन अगर हमें दो अंक भी मिल जाते तो यह और अच्छा होता.’
ALSO READ: केकेआर पर मिली जीत के बाद एडेन मार्करम ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय, कहा वो मिस्टर रिलायबल हैं