आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुक़ाबला हुआ. चूंकि मैच ईडन गार्डन्स में था इसलिए दोनों तरफ के गेंदबाजों ने लगातार चौके-छक्के लगाए. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ज्यादा सफल रहे इसलिए उनको मैच में 23 रन से जीत मिल गई. मैच जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कुछ दिलचस्प बाते बोली हैं, आइए पढ़ते है.
एडेन मार्करम ने भुवनेश्वर के तारीफों के बांधे पूल
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,
‘घर से दूर जीतना अच्छा लगता है. हमेशा एक कड़ा खेल होने वाला था. उनकी मारक क्षमता से हम जानते थे कि हमारा टोटल सुरक्षित नहीं था. हमारे गेंदबाजों ने जज्बा दिखाया. मैं भाग्यशाली था कि हमने शानदार शुरुआत की. हम काफी गहराई तक बल्लेबाजी करते हैं इसलिए हमको आजादी मिलती है. हम सभी हैरी को जानते हैं- उसकी काबिलियत हमने देखी है. ऐसे खिलाड़ी को ढेर सारी गेंदों का सामना करने का समय देना. वह मिस्टर रिलायबल फॉर श्योर (भुवी) हैं. निश्चित रूप से ड्रेसिंग रूम में मदद करता है. यह लोगों का एक बड़ा समूह है. आखिर में यह क्रिकेट है, जो हमेशा आपको सबक सिखाता है.’
मैच नही देखा तो पढ़े स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में हैरी ब्रूक के शतक की मदद से 228 रन लगा दिए. 229 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. केकेआर के पहले तीन विकेट 20 रन के अंदर ही गिर गए थे.
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार के शिकार बन गए. इसके बाद वेंकेटश अय्यर और सुनील नरेन भी जल्दबाजी में पवेलियन लौट गए. लेकिन केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने इस मैच में अपनी क्लास दिखाई. राणा ने 41 गेंदो 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन बनाए.
इसके अलावा पिछले मैच के हीरो रिंकू सिंह ने भी तेजतर्रार पारी खेलते हुए 58 रन बनाए. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर से केकेआर 23 रन दूर रह गई.
ALSO READ: नीतीश राणा की एक छोटी सी गलती केकेआर को पड़ी हार, सनराइजर्स हैदराबाद के सामने करना पड़ा 23 रनों से हार का सामना