पिछले दिनों आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी रवि अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. रवि अश्विन ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और इसके बाद दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए. लेकिन मैच के बाद उनके द्वारा दिए एक बयान के वजह से बवाल हो गया. पूरा प्रकरण समझने के लिए लेख पढ़िए.
रवि अश्विन ने कही थी ये बात
आर अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,
‘मैं काफ़ी हैरान हूं कि अंपायरों ने खु़द ही गेंद को ओस की वजह से बदल दिया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और मैं इससे अचंभित हूं. सच कहूं तो इस साल के आईपीएल में कुछ फैसलों ने मुझे थोड़ा परेशान किया है. क्योंकि आप मैच में संतुलन चाहते हैं. हम एक गेंदबाज़ी टीम के तौर पर जा रहे हैं और हमने गेंद बदलने को नहीं कहा है. लेकिन अंपायर ने अपने आप ही बॉल को बदल दिया. क्या कारण है, मैंने अंपायर से पूछा. लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसको बदल सकते हैं.’
उन्होंने आगे कहा था,
‘तो उम्मीद है कि आगे आईपीएल में जब भी ओस आए, तो अंपायर इस मैच की तरह गेंद बदल देंगे. आप जो चाहें कर सकते हैं. लेकिन आपको एक स्टैंडर्ड बनाने की जरूरत है.’
क्या हुआ परिणाम
आईपीएल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि
“राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.”
आप से बता दें कि रवि अश्विन ने पहले भी विवादस्पद बयान दिया हुआ है. जब उन्होंने जाॅस बटलर को बिना गेंद फेंके रन आउट किया था तब भी बहुत विवाद हुआ था, लेकिन अश्विन ने किसी की नही सुनी थी.
ALSO READ: ना सूर्या ना बाबर! हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को माना दुनिया का नंबर एक टी20 बल्लेबाज