आज आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 174 रन का स्कोर लगाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 151 रन बना सकी और मैच 23 रन से हार गई. मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाॅफ डू प्लेसिस ने अपने गेंदबाज के बारे में कुछ दिलचस्प बात बोली, आइए पढ़ते हैं.
फाॅफ डू प्लेसिस ने जीत के बाद कही ये बात
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए आरसीबी के कप्तान फाॅफ डू प्लेसिस ने कहा है कि,
‘हमें इसकी आवश्यकता थी कि समूह में आत्मविश्वास वापस लाया जा सके. खासकर बॉलिंग ग्रुप में. चिन्नास्वामी के लिए कुल स्कोर का बचाव करना हमेशा आसान नहीं होता है, इसलिए उन पर बहुत गर्व है. यह सीजन के पहले दिन का खेल है. साथ ही अब नया नियम-आपको हमेशा लगता है कि आपको और अधिक की आवश्यकता है. एक दिन के खेल में यहां 175 रन अच्छा स्कोर है, लेकिन नए नियम से कुछ अनिश्चितता है. आम तौर पर पहले छह ओवर अधिक महत्वपूर्ण होते हैं. हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय थी. पहले छह में हमारे तेज गेंदबाजों को बड़ा श्रेय जाता है.’
यहां पढ़ें मैच समरी
विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 175 रन का स्कोर बनाया था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला हर हाल मे जीतना था. कारण था कि दिल्ली अभी तक खेले चार मुकाबलों में चार में हार गई थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स जब 175 रन के स्कोर का पिछा करने उतरी तब उनकी शुरूआत बेहद ख़राब रही.
दिल्ली कैपिटल्स के पहले तीन विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गए थे. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और मिचेल मार्श तो खाता भी नही खोल सके थे. वही यश ढुल एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज के शिकार बन गए.
बीच में मनीष पांडे ने जरूर 50 रन बनाए लेकिन उनको किसी को भरपूर साथ नही मिल सका. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स अपने पारी में सिर्फ 151 रन बना सकी और मैच 23 रन से हार गई.
ALSO READ: ‘जब तक मैं बेहोश नहीं हो जाती थी तब तक पाप मारते थे’, एक बार फिर Urfi Javed का अपने अतीत पर छलका दर्द