आज आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 174 रन का स्कोर लगाया जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 151 रन बना सकी और मैच 23 रन से हार गई.
कोहली ने लगाया अर्धशतक, आरसीबी ने बनाए 174 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए स्कोरबोर्ड पर 4 ओवर में 42 रन जड़ दिए. लेकिन इसके ठीक बाद कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस 22 रन बनाकर मिचेल मार्श के शिकार बन गए. लेकिन दूसरी तरफ एक बार कोहली और महिपाल लोमरोर के बीच एक ठोस साझेदारी हुई.
जहां एक तरफ कोहली ने 34 गेंदो में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली वही दूसरी तरफ लोमरोर ने 18 गेंदो में 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए. अंत मे आकर शाहबाज अहमद ने 12 गेंद में 20 रन बनाकर आरसीबी के स्कोर को 170 के पार पंहुचाया.
दिल्ली बना सकी सिर्फ 151 रन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला हर हाल मे जीतना था. कारण था कि दिल्ली अभी तक खेले चार मुकाबलों में चार में हार गई थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स जब 175 रन के स्कोर का पिछा करने उतरी तब उनकी शुरूआत बेहद ख़राब रही. दिल्ली कैपिटल्स के पहले तीन विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गए थे.
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और मिचेल मार्श तो खाता भी नही खोल सके थे. वहीं यश ढुल एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज के शिकार बन गए.
बीच में मनीष पांडे ने जरूर 50 रन बनाए, लेकिन उनको किसी को भरपूर साथ नही मिल सका. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स अपने पारी में सिर्फ 151 रन बना सकी और मैच 23 रन से हार गई.
ALSO READ: Shaakuntalam Collection Day 1: ‘शाकुंतलम’ ने पहले ही दिन इतने करोड़ से की बंपर ओपनिंग, समांथा की हो रही जमकर तारीफ