उर्फी जावेद (Urfi Javed) टीवी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है, जो अक्सर अपने अजीबो गरीब फैशन सेंस और बेबाक बयान की वजह से चर्चा में रहती है। अब इसी बीच अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने अतीत को लेकर एक और हैरान करने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनने के बाद आपको भी यकीन नहीं होगा।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने खुलासा किया कि उनका बचपन बहुत दर्द भरा था। उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बताया कि पिता के टार्चर से लेकर करियर बनाने तक के सफर कैसे तय किया है।
Urfi Javed ने किया खुलासा
हाल ही में एक बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने बताया कि,
‘मैं लखनऊ में क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थी और वहां लड़कियों को इस तरह कपड़े पहनने की परमीशन नहीं थी। पापा अब्यूसिव थे, वह मुझे तब तक मारते थे, जब तक कि मैं होश नहीं खो देती थी और मुझे सुसाइड के भी ख्याल आते थे।’
घर से भाग गई थीं Urfi Javed
उर्फी जावेद ने बताया कि,
‘मैं बिना पैसे ही घर से भाग गई। मैं ट्यूशन लेती थी और कॉल सेंटर में जॉब भी करती थी। इस बीच में पिता ने हमारी फैमिली को भी त्याग दिया। मैं अपनी मां से मिली और फिर मैं मुंबई आ गई और डेली सोप में छोटे-मोटे रोल किए। फिर मुझे बिग बॉस में आने का मौका मिला और यहां से मुझे पहचान मिली। मुझे हमेशा से फैशन पसंद था और फिर मैंने इसे चुना और मैं ट्रोल होने लगी। हर दिन मैं बोल्ड होती गई। मैंने दूसरों को अपने आप को डिफाइन नहीं करने दिया और अब मैं जल्द ही मुंबई में अपना घर खरीदने जा रही हूं।’
ALSO READ: लोगों को पसंद नहीं आया Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का ट्रेलर, बताया डिजास्टर, देखें ट्वीटर रिएक्शन