मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में आज यानी कि 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिससे गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में गेंद शेष रहते हुए बहुत ही आसानी से अपने नाम किया कि इस जीत के बाद ही पॉइंट टेबल में बदलाव हुए हैं। आइए बताते हैं किस टीम को पहुंचा है कितना फायदा।
गुजरात ने जीता एक और मुकाबला
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब-गुजरात के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिली। बता दें कि गुजरात की टीम ने आखिरी गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से आईपीएल 2023 में अपनी तीसरी जीत को नाम किया है, पंजाब की यह लगातार दूसरी हार है।
हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालेंगे तो उसमें कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है पंजाब को शिकस्त देकर गुजरात पहला या दूसरा स्थान भी हासिल नहीं कर पाई है। नितीश राणा की केकेआर को पछाड़ते हुए हार्दिक पांड्या की टीम ने तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया है।
पंजाब टीम को नहीं हुआ कोई नुकसान
वही बात अगर पंजाब की करें तो मैच गंवाने के बावजूद भी पंजाब को ख़राब रन रेट खराब होने जाने के अलावा और कोई नुकसान नहीं हुआ है वही टॉप वन पर राजस्थान की टीम और टॉप के ऊपर लखनऊ सुपर जॉइंट अभी भी मौजूद है।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
POINTS TABLE