आईपीएल के 15 सीजन में कई बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। पहले सीजन में शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साल 2009 में मैथ्यू हेडन साल 2010 में तेंदुलकर और साल 2011 और 12 में क्रिस गेल 2013 में माइकल हसी, साल 2014 में रॉबिन उथप्पा 2015 में डेविड वॉर्नर 2016 में विराट कोहली और 2017 में डेविड मिलर तो वहीं साल 2018 में केन विलियमसन साल 2019 में डेविड वॉर्नर साल 2020 में केएल राहुल 2021 में ऋतुराज साल 2022 में जोश बटलर ने ऑरेंज कैप के खिताब अपने नाम किया था।
पंजाब और गुजरात के मुकाबले के बाद बदली ऑरेंज कैप की तस्वीर
आईपीएल 2023 का आज 18 मुकाबला खेला गया। जहां यह मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच देखने को मिला तो वही गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया जबकि पहले बल्लेबाजी पर उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से जिसको को हासिल कर मुकाबले में जीत को अपने नाम किया वहीं गुजरात की इस जीत के बाद ही ओरेंज कैप कि इस रेस में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है।
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाज
शिखर धवन- 233 रन
डेविड वॉर्नर- 209 रन
जॉस बटलर- 204 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 197 रन
शुभमन गिल- 185 रन
Read More : बीच आईपीएल में ICC ने जारी की रैंकिंग, शुभमन गिल ने मारी जबरदस्त छलांग, रोहित-विराट को भी फायदा, यह खिलाड़ी बना नंबर 1