आज आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होने जा रहा है. दोनों टीमें अपना अंतिम मैच जीत कर आ रही है, इसलिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है. जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स को हराया था, वहीं रिंकू सिंह के कमाल से केकेआर ने अंतिम मैच में गुजरात टाइटन्स को हराया था. आइए इस लेख में केकेआए की प्लेइंग इलेवन पर बात करते हैं.
रिंकू सिंह पर होंगी निगाहें
सलामी बल्लेबाज के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से अफगानिस्तान के सुपरस्टार रहमानुल्लाह गुरबाज और युवा भारतीय बल्लेबाज नारायण जगदीसन पर भरोसा जतायेगी. नम्बर तीन पर खुद कप्तान नितिश राणा बल्लेबाजी करने आएंगे.
चार नम्बर पर पिछले मैच के बाहुबली रिंकू सिंह को मौका मिलेगा. वहीं पांचवे नम्बर पर वेस्टइंडीज के लीजेंड आंद्रे रसल का आना तय माना जा रहा है. इसके बाद शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन को बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा.
किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
गेंदबाजी की कमान कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स पर होगी. केकेआर की सबसे बड़ी मजबूती उनके स्पिनर हैं, केकेआर के पास दो वर्ल्ड क्लास और एक युवा स्पिनर मौजूद है.
एक तरफ सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती की फिरकी का अनुभव है, तो दूसरी तरफ सुयश शर्मा का अग्रेशन है. तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव और लाॅकी फर्ग्यूसन केकेआर के प्लेइंग इलेवन में शामिल रहेंगे.
ऐसी होगी केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़, नारायण जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
ALSO READ: पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में अपने ही बल्लेबाजों पर भड़के शिखर धवन, बताया उनकी टीम को लगातार क्यों करना पड़ रहा हार का सामना