गुजरात टाइटंस का कमान सम्भालने से पहले हार्दिक पंड्या चोटिल थे और भारतीय टीम से बाहर थे. उस वक्त वेंकटेश अय्यर सरीखे हरफ़नमौला खिलाड़ियों ने हार्दिक पंड्या का जगह ले लिया था. लेकिन आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या ने नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और उसे चैम्पियन बनाया. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पहले पहल हार्दिक पंड्या ने गुजरात की कप्तानी करने का ऑफर ठुकरा दिया था. क्या है पूरी कहानी सुनिए उन्हीं की जुबानी.
पत्नी नताशा के कहने पर तैयार हुए थे हार्दिक पंड्या
गौरव कपूर के वेब शो पर बात करते हुए, हार्दिक ने कहा,
“मेरी पत्नी नताशा ने कहा कि आपके लिए यह दिखाने का एक शानदार अवसर है कि आप वास्तव में क्या हैं? लोग आपके क्रिकेट को लेकर आप क्या सोचते हैं और कितनी जानकारी रखते हैं, इस बारे में नहीं जानते हैं. लोग सोचते हैं कि आप ऐसे इंसान हैं, जो क्रिकेट खेल रहा है और मजा कर रहा. लेकिन लोग नहीं जानते कि आप इस खेल को कितना जानते हैं.”
हार्दिक पंड्या ने कहा कि
“जब मेरे पास कप्तानी का ऑफर आया था, तब मैं क्रिकेट से दूर था और अपनी फिटनेस पर काम कर रहा था. मैंने शुरुआत में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने से इनकार कर दिया था. फिर परिवार में इसे लेकर काफी सलाह मशविरा किया. इसके बाद अंतिम फैसला लिया.”
आशीष नेहरा न होते तो जीटी से नही जुड़ते हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या ने कहा कि,
‘मुझे दूसरी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से भी ऑफर मिला था. मैं उस वक्त ऐसी स्थिति में था, जहां मैं किसी ऐसे इंसान के साथ काम करना चाहता था, जोकि मुझे अच्छे से जानता हो. इसलिए जब मुझे आशु पा (आशीष नेहरा) का फोन आया और उन्होंने मुझे कहा कि मैं गुजरात टाइटंस का कोच रहूंगा तो मैंने खेलने के लिए रजामंदी दे दी.’
हार्दिक पंड्या ने आगे कहा कि
“मैं गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के लिए इसलिए तैयार हुआ क्योंकि आशीष नेहरा टीम के कोच थे. मैंने उनसे कहा था कि अगर आशु पा आप नहीं होते तो मैं इस टीम से शायद ही जुड़ता. वो ऐसे शख्स हैं, जो मुझे अच्छे से समझते हैं. उनके साथ काम करना आसान है. हालांकि, मैंने उनसे कहा था कि कुछ वक्त सोचने के लिए दीजिए. जैसे ही उन्होंने फोन काटा, उधर से एक मैसेज आया कि अगर तुम गुजरात टाइटंस से खेलने को तैयार हो तो मैं चाहता हूं कि तुम टीम की कप्तानी संभालो. मेरे लिए ये हैरान करने वाला था.”
ALSO READ: 11.50 करोड़ के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन आखिर खेल क्यों नहीं रहे? वजह जानकर हो जाओगे हैरान