आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रुक के शतक की मदद से 20 ओवर में 228 रन का विशाल स्कोर बना दिया था. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 205 रन बना सकी और मैच 23 रन हार गई.
हैरी ब्रुक ने बनाया शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया 228 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत एक बार फिर साधारण रही. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरी तरफ अंग्रेजी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने दिखा दिया कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनको इतना रेट क्यों कर रहे हैं.
हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदो में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली. ब्रूक का साथ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने दिया.
एडेन मार्करम ने 26 गेंदो में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली. अंत में अभिषेक शर्मा ने भी तेजतर्रार पारी खेली और 17 गेंदो में 32 रन बना डाले. इन पारियों के मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 228 रन बना डाले.
केकेआर बना सकी सिर्फ 205 रन
229 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. केकेआर के पहले तीन विकेट 20 रन के अंदर ही गिर गए थे. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार के शिकार बन गए. इसके बाद वेंकेटश अय्यर और सुनील नरेन भी जल्दबाजी में पवेलियन लौट गए. लेकिन केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने इस मैच में अपनी क्लास दिखाई.
राणा ने 41 गेंदो 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन बनाए. इसके अलावा पिछले मैच के हीरो रिंकू सिंह ने भी तेजतर्रार पारी खेलते हुए 58 रन बनाए. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर से केकेआर 23 रन दूर रह गई.
ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्त अंबाती रायडू की बीवी है बेहद खूबसूरत, लाइमलाइट से रहती हैं दूर, सादगी देख दीवाने हुए लोग