भारतीय T20 लीग मंच पर गुजरात की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल मैदान पर अक्सर उनका गर्म मिजाज देखा जाता है। कई बार क्रिकेट के मैदान पर वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ भी काफी बुरा बर्ताव या अपशब्द कहते हुए दिखाई देते हैं इसी कड़ी में एक और ऐसा किस्सा और जुड़ गया है जब हार्दिक पंड्या ने अपने सीनियर खिलाड़ी को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी मैदान में गंदी-गंदी गालियां दे दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हार्दिक पंड्या ने सीनियर खिलाड़ी को दी गालियां
मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच में एक शानदार बढ़त देखने को मिली। जहां हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मुकाबले के बीच में कप्तान हार्दिक पंड्या अपने गेंदबाज से कुछ खास खुश नजर नहीं आए और मैदान पर ही गंदी-गंदी गालियां बकना शुरू कर दिया।
जानिए क्या है पूरा वाक्या
कप्तान ने पंजाब की 20वें ओवर की पारी में गेंद जोशुआ लिटिल को थमाई और इस ओवर के शुरू होने से पहले गुजरात की टीम अपने निर्धारित समय पर ओवर पूरे करने में नाकामयाब हुई थी इसी बीच ओवर की आखिरी गेंद डालने में पहले डीप कवर में फील्डिंग कर रहे मोहित शर्मा अपनी पोजीशन से थोड़ा अलग खड़े हुए थे।
ऐसे में अपनी जगह पर खड़े करने की हिदायत देते हुए उन पर बुरी तरीके से भड़क गए और इशारों-इशारों में उन्होंने मोहित शर्मा को समय का ध्यान देने का कहा और इसके अलावा हार्दिक पंड्या कैमरे पर मोहित शर्मा को गालियां देते हुए भी दिखाई दिए।
ALSO READ: IPL 2023: मैच से पहले ही केकेआर के इस खिलाड़ी से डरे हैदराबाद के कप्तान, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी शाहरुख खान की टीम