इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 17 वां मुकाबला 12 अप्रैल यानी कि बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया। चेपांक में हुए इस मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 3 रनों से हरा दिया है। अंतिम ओवर में चेन्नई ने जीतने के लिए जहां खूब मेहनत की तो वहीं इसकी जगह में 17 रन बनाने में कामयाब हुई। जिसकी वजह से राजस्थान को 3 रनों से जीत नसीब हुई। वहीं राजस्थान से मिली करारी शिकस्त के बाद जहां धोनी ने संदीप शर्मा की काफी तारीफ की तो वहीं उन्होंने हार के कारण भी बताएं।
संदीप शर्मा की तारीफ में बोले धोनी
धोनी ने संदीप शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि,
“मुझे लगता है कि बीच के ओवरों में हमें स्ट्राइक रोटेशन ज्यादा करनी थी, स्पिनरों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन उनके पास अनुभवी स्पिनर थे और हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. यह इतना मुश्किल नहीं था और बल्लेबाजों को इस चुनौती का सामना करना चाहिए था. यह अच्छा था कि हम लक्ष्य के करीब पहुंच गए थे. टूर्नामेंट के आखिरी चरण में इसका परिणाम हमारे रन रेट को प्रभावित कर सकता है.”
धोनी ने बताया अपनी हार के कारण
धोनी ने बात करते हुए सीधे तौर पर कहा कि,
“यदि गेंदबाज सही लाइन देखते हैं तो मुश्किल हो जाता है। मैं एक बल्लेबाज हूं जो गेंदबाज की गलती करने का इंतजार करता हूं। ऐसे मौके पर आपको गेंदबाज की गलती से उम्मीद ज्यादा रहती है यदि गेंदबाज दबाव को झेलकर सही जगह गेंद डालता है, तो आप कुछ नहीं कर सकते हम बल्लेबाजी की आखिरी जोड़ी थे और हमें बीच के ओवरों में रफ्तार पकड़ने में काफी ज्यादा देर हो गई।”
गेंदबाजो पर लुटाया जमकर प्यार
मुकाबले के बाद धोनी ने बात करते हुए कहा कि
“कुल मिलाकर मै गेंदबाजों से काफी खुश था। मैं वास्तव में नहीं जानता था कि यह मेरा 200वां (सीएसके कप्तान के रूप में खेल) मैच था और ये रिकॉर्ड मेरे लिए वास्तव में मायने नहीं रखते हैं, यह इस बारे में है कि आप कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और परिणाम क्या आ रहा है.’
Read More : IPL 2023: हार के बावजूद धोनी पर हुई पैसों की जमकर बारिश, जडेजा-बटलर भी मालामाल, संदीप शर्मा की पलटी किस्मत