बॉलीवुड में कपूर खानदान का नाम: बॉलीवुड की दुनिया में कपूर खानदान का नाम बड़े आदर और सम्मान से लिया जाता है। देश में मनोरंजन की नींव इसी परिवार की विरासत है। पीढ़ी दर पीढ़ी आज भी अभिनय की दुनिया में कपूर खानदान का राज है।
कपूर अफेयर्स के चलते काफी चर्चा में रहे हैं: कपूर खानदान से कई सितारे और सुपरस्टार निकल चुके हैं। हालांकि इस परिवार के पुरुष प्रसिद्धि और नाम के साथ-साथ अपने अफेयर्स और प्रेम कहानियों के कारण भी काफी चर्चाओं में रहे हैं। राज कपूर से लेकर ऋषि कपूर (ऋषि कपूर लव स्टोरीज) तक, हर कोई हंसी के घेरे में आ गया है।
नीतू कपूर ने किया चौकाने वाला खुलासा: फिल्म में काम करने के साथ-साथ मीडिया में इनकी लव स्टोरीज के चर्चे उड़ने लगते हैं। तब ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू (नीतू कपूर ऑन ऋषि के मामलों) में अपने पति के प्रेम संबंधों के बारे में खुलासा किया था। आपको बता दें कि नीतू कपूर का ये इंटरव्यू (नीतू कपूर का वायरल इंटरव्यू) सालों पुराना है. जो इस समय मीडिया में दोहराया जा रहा है। नीतू कपूर ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पति ऋषि कपूर के अफेयर्स के बारे में बात की, जिसकी एक कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
‘उनके अफेयर्स के बारे में सबसे पहले मुझे पता चला’ ऋषि कपूर और नीतू सिंह को एक फिल्म में साथ काम करने के दौरान प्यार हो गया और 22 जनवरी 1980 को शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं, बेटी रिद्धिमा कपूर, जिनका जन्म 15 सितंबर 1980 को हुआ था। बेटा रणबीर कपूर, जिनका जन्म 28 सितंबर 1982 को हुआ था। नीतू के वायरल हो रहे पुराने इंटरव्यू के मुताबिक उन्होंने कहा है, ‘मैंने उन्हें कई बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है। मैं उनके मामलों के बारे में जानने वाला पहला व्यक्ति था। इनमें से ज्यादातर अफेयर्स आउटडोर शूटिंग के दौरान हुए। लेकिन मुझे पता था कि यह वन-नाइट स्टैंड था।”
‘हमें एक-दूसरे पर अटूट विश्वास था’ नीतू ने आगे कहा है, ‘मुझे जब भी उनके ऐसे अफेयर्स के बारे में कुछ पता चलता था तो हमारे काफी झगड़े होते थे। लेकिन समय के साथ मैंने उसकी उस प्रथा को तब तक अपनाया जब तक वह यह सब करती रही। हमें एक-दूसरे पर अटूट विश्वास था। मैं जानता था कि उसके लिए उसका परिवार पहले है। तो मुझे चिंता क्यों करनी चाहिए? वह मुझ पर निर्भर है और वह मुझे कभी नहीं छोड़ेगा।’
‘फ्लर्टिंग पुरुषों का स्वभाव है’ नीतू ने आगे कहा है, ‘मेरा मानना है कि पुरुषों को थोड़ी आजादी दी जानी चाहिए। फ्लर्ट करना इनके स्वभाव में होता है, इन्हें बांधा नहीं जा सकता। लेकिन अगर वह किसी रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर होता, तो मैं उसे यह कहते हुए घर से निकाल देता, ‘जाओ, उनके साथ रहो।’
The post कई बार फ्लर्ट करते पकड़े गए ऋषि कपूर, बस एक रात है…नीतू कपूर ने किया बड़ा धमाका! appeared first on Common Pick