कोलकाता नाइट राइडर्स के सुपरस्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम यह जुबान पर छाया हुआ है. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जीता दिया. इस पारी के बाद रिंकू सिंह रातोंरात स्टार बन गए. लेकिन रिंकू ने जीवन भर स्ट्रगल किया है. झाड़ू-पोछा से लेकर सिलेंडर ढोना रिंकू सिंह ने हर दिन देखा है. आइए आपको ऐस लेख में बताते हैं कि रिंकू सिंह एक मैच में अब कितनी फीस लेते हैं.
बहुत ही स्ट्रगल कर यहाँ तक पहुंचे हैं रिंकू सिंह
रिंकू सिंह बताते हैं कि बचपन में जब वह क्रिकेट खेलने जाया करते थे तह उनके पिता डंडा लेकर बाहर खड़े रहते थे. रिंकू सिंह के पिता गैस वेंडर थे, जब रिंकू ने टूर्नामेंट खेलकर मोटरसाइकिल जीत ली तो पिता को विश्वास नही हुआ.
आर्थिक स्थिति खराब होने पर रिंकू सिंह को पोछा लगाने की जाॅब तक करनी पड़ी थी. रिंकू सिंह के मुताबिक मसूद अमिन जो उनके बचपन के कोच थे आज भी उनके कोच हैं.
केकेआर ने जताया भरोसा
रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए Under-16, Under-19 और Under-23 के ज़रिए अपने प्रोफ़ेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. वहीं साल 2014 में List A Cricket की शुरुआत करने के बाद रिंकू ने साल 2016 में Ranji Trophy से अपने First Class Cricket की शुरुआत की थी.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2017 में Kings XI Punjab ने खरीदा था, लेकिन इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 2022 में 55 लाख रूपये में खरीदा था. इसके मुताबिक रिंकू सिंह को हर मैच के लिए 3.44 लाख रूपये मिलते हैं.
कैसा है रिंकू सिंह का कैरियर
रिंकू सिंह ने अब तक आईपीएल में 20 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 24 की औसत और 139.04 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाया है.
पिछले दो सीजन से रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है. अगर रिंकू इस प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो जल्द ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलते दिख जाएंगे.
ALSO READ: IPL 2023: रिंकू सिंह ने किया खुलासा, पांच छक्के लगाने के बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाज को भेजा था यह मैसेज