बहरहाल, सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियो सामने आते रहते हैं। लेकिन कई बार अनोखे डांस स्टाइल के कारण वीडियो खूब वायरल हो जाते हैं. इस एपिसोड में एक बूढ़े अंकल एक महफिल में डांस करते हुए नजर आते हैं, डांस करते-करते अचानक वो ऐसा अंदाज दिखाते हैं कि लोग समझ ही नहीं पाते कि ये डांस क्या है.
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शादी समारोह चल रहा है और डांस फ्लोर है. कुछ महिलाएं डांस फ्लोर पर डांस कर रही हैं तो कुछ लड़के भी उनके साथ डांस कर रहे हैं. इसी बीच एक बूढ़ा व्यक्ति कहीं से नहीं आया और वह भी नाचने लगा। पहले तो उन्होंने आराम से डांस किया लेकिन बाद में नजारा बदल गया।
View this post on Instagram
A post shared by Everything About Nepal (@everythingaboutnepal)
हुआ यूं कि जब म्यूजिक तेज हो गया तो अचानक उन्होंने अपना पैर उठाकर कंधे पर रख लिया। कंधे पर पैर रखते ही लोगों ने सोचा कहीं अंकल गिर न पड़ें। लेकिन कुछ नहीं हुआ, वह एक टांग पर खड़े रहे और उनके शरीर का संतुलन गजब का था। इस दौरान दोनों हाथ ऊपर उठाकर डांस करते नजर आए।
जब वह डांस कर रहा था तो कुछ लोगों को लगा कि शायद वह दूसरा पैर भी नहीं उठा पाएगा। अगर वह ऐसा करते तो शायद गिर भी जाते, लेकिन एक पैर से उन्होंने इस उम्र में भी ऐसा शारीरिक संतुलन दिखाया कि लोग उनके मुरीद हो गए। जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी उम्र काफी बढ़ गई है. हालांकि उन्होंने डांस को बेहद फनी अंदाज में दिखाया. अब ये डांस वीडियो वायरल हो गया है.
The post अरे अरे… ये डांस है या योग? एक पैर कंधे पर रख दादा ने किया कमाल का डांस… appeared first on Common Pick