आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरूण जेटली स्टेडियम में बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल की अर्धशतक की मदद से 19.4 ओवर में 172 रन बनाया था. अक्षर पटेल ने इस मैच मे तेजतर्रार पारी खेलने के बाद अपने बल्लेबाजी पर बात की है. आइए पढ़ते है, उन्होंने क्या कहा है.
अक्षर पटेल ने खोले राज
पहली पारी के बाद अक्षर पटेल ने कमेंटेटरों से बात की. उन्होंने कहा कि,
‘मैं अपने आत्मविश्वास का समर्थन कर रहा था, हमलावर मानसिकता के साथ गया था और योजना यह थी कि गेंद मेरे स्लॉट में होगी और मैं इसके लिए जाऊंगा. गेंद थोड़ी रुक रही थी और मैं बड़ी हिट्स के लिए कोशिश करते हुए अपनी शेप बनाए रखना चाहता था. हमने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर पोस्ट किया और उम्मीद है कि हम उन्हें प्रतिबंधित कर सकते हैं. इसमें गेंदबाजों के लिए काफी है.’
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 172 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत एक बार फिर ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ सिर्फ 15 रन बनाकर ऋतिक शौकीन के शिकार बन गए. नम्बर तीन पर आए मनीष पांडे और कप्तान डेविड वॉर्नर के बीच जरूर एक अच्छी साझेदारी हुई.
जहां एक तरफ मनीष पांडे ने 18 गेंदो में 5 चौके की मदद से 26 रन बनाए और वहीं डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदो में 5 चौको की मदद से 51 रन बनाए. बीच में आकर उप-कप्तान अक्षर पटेल ने तेजतर्रार अर्धशतक लगाया, जिससे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 170 प्लस बन पाया. अक्षर पटेल ने 25 गेंदो में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली.
ऐसी है प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (wk), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
ALSO READ: मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद बौखलाए डेविड वॉर्नर सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना दिल्ली कैपिटल्स की हार का जिम्मेदार