हम सभी जानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज के समय में काफी मशहूर हो चुका है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम करने वाले हर तरह के कलाकार भी आज के समय में काफी बड़ा नाम कमा रहे हैं. आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार आजकल लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हो रहे हैं। खासकर जेठालाल बबिताजी जैसे कलाकारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है
आपको बता दें कि बबीता अपने अनोखे लुक के लिए काफी मशहूर हैं और उनके वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर उनके दोस्त बबीताजी की एक झलक पाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। बबीताजी अक्सर अपने हॉट लुक के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं और बबीताजी अक्सर अपने वीडियो और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
खास बात यह है कि मुनमुन दत्ता अपने ऑफिशियल अकाउंट पर वीडियो बनाकर असली शेयर कर रही हैं और इस वीडियो में वह बादशाह के बेहद मशहूर गाने पर बहुत ही खूबसूरती से डांस करती हैं और साथ ही बबिता जी इस गाने पर एक अलग ही नजरिया दिखा रही हैं. इस वीडियो को देखकर अपनी आंखें नहीं हटाएंगे
View this post on Instagram
A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 (@mmoonstar)
बबीताजी के परिवार की बात करें तो मनमू दत्ता ने बेहद डार्क ग्रे कलर की टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहने एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि जुग का बुखार। आए दिन सोशल मीडिया पर सबकी चहेती बबीता जी वीडियो शेयर कर रही हैं और लोग उन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं.
आपको एक खास बात बता दें कि बबीता जी ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो हम सब बाराती से की से की थी. अभिनेत्री ने 2005 से 2006 के बीच दो फिल्में भी कीं और अपने लोगों में एक विशेष स्थान बनाया और तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम करके वास्तव में प्रसिद्ध हो गई।
The post “बबीता जी” ने काली शॉर्ट्स पहनकर किया दमदार डांस…, देखें वीडियो appeared first on Common Pick