दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बीते मंगलवार यानी कि 11 अप्रैल को आईपीएल 2023 का एक शानदार मुकाबला देखने को मिला मैच की आखिरी गेंद तक जहां मुकाबले में जीत किसी के नाम पर भी जा सकती थी तो ऐसे में मुंबई इंडियंस ने सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी और टाइम डेविड ने गेंद को खेलकर 2 रन बहुत ही आसानी से बना लिए और अपनी टीम को जीत के शिखर पर ले जाकर खड़ा कर दिया।
मुकाबले के बाद डेविड वॉर्नर ने किया यह बड़ा खुलासा
दरअसल गेंद डेविड वॉर्नर के पास गई उन्होंने विकेटकीपर को थ्रो तो दिया लेकिन वो थ्रो स्टंप की हाइट से काफी ज्यादा ऊपर था ऐसे में विकेटकीपर अभिषेक जब तक गेंद को पकड़ने के बाद स्टंप पर मारते। तब तक टीम डेविड वहां पर पहुंच चुके थे जिस पर दिल्ली के कप्तान ने इस बात का खुलासा किया कि वह क्यों अच्छा तो नहीं दे पाए।
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बताई पूरी सच्चाई
पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर इस बात का खुलासा किया कि
“टिम डेविड जोकि स्टम्प साइड में दौड़ रहे थे। इसलिए मैंने स्टम्प साइड पर रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसमें नाकामयाब रहे।”
उन्होंने इस प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी हार के कारणों पर भी बात की और अपनी हार को स्वीकार किया हालांकि उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि पिछले 3 मैचों से हमारे लिए कुछ चीजें हो रही हैं, लेकिन हमें गुछों में विकेट नहीं गंवाने हैं।
Read More : “डेविड वॉर्नर अगर सुन रहे हो…तो आईपीएल खेलने मत आना..” वीरेंद्र सहवाग का फूटा गुस्सा सरेआम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को दी धमकी