आईपीएल दुनिया का सबसे लोकप्रिय और महंगी लीग है. हर देश के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बनते हैं. चूंकि भारत ने अपने सभी राजनीतिक संबंध पाकिस्तान से खत्म कर लिए हैं, इसलिए आईपीएल मे पाकिस्तान के खिलाड़ी नही खेलते हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है. सैम ने उस टीम का नाम भी बताया है जहां वह खेलना पसंद करेंगे.
किस टीम से खेलना चाहेंगे सैम अयूब
नादिर अली पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान जब सैम अयूब से पूछा गया कि वह आईपीएल की किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कहा
“मैं आरसीबी के लिए खेलना चाहुंगा, क्योंकि विराट कोहली उस टीम में हैं. विराट कोहली के जो सिद्धांत हैं. जिस तरह से एक यंगस्टर से लेकर लेजेंड बनने तक का उनका सफर रहा है, उसका मैं बहुत बड़ा फैन हूं. वो दुनिया के बेस्ट एथलीट में से एक हैं. स्किल तो सबके पास होती है लेकिन उसे किस तरह से मैनेज किया जाता है वो सबसे जरूरी चीज होता है. विराट कोहली ने ये काम बखूबी किया है.”
कैसा प्रदर्शन रहा है आरसीबी
आप से बता दें कि 31 मार्च से आईपीएल का 16 वां सीजन प्रारंभ हो गया है. अभी तक हुए मैचों में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो मैच खेला है, जिसमे उनको एक में जीत तो एक में हार मिली है. जहां पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दी थी वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ने आरसीबी को 81 रनों से हरा दिया था.
यह भी दिलचस्प है कि जिस टीम से विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे लीजेंड खेले हैं, लेकिन उनको अभी तक एक भी खिताब जीतने का मौका नही मिला है. हालांकि आरसीबी ने 3 बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन वह टाइटल से एक कदम दूर ही रहे हैं.
ALSO READ: जीत के जश्न में ‘आवेश’ में आए LSG के खान, लगी फटकार दोबारा की ये गलती तो बैन लगना तय!