बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना आज यानी 16 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अल्ला की प्री-वेडिंग में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. इस फंक्शन में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आईं. सुहाना खान की एंट्री ने सबका ध्यान खींचा. सुहाना खान का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
आपको बता दें कि सुहाना खान अनन्या पांडे की बचपन की दोस्त हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी BFF की बहन के स्पेशल डे पर पहुंचीं. कॉन्सर्ट के लिए, सुहाना ने एक एम्बेलिश्ड सिल्वर सेक्विन साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। स्टार किड ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, डेवी मेकअप और फ्री हेयरस्टाइल के साथ सिंपल रखा।
सुहाना द्वारा पहनी गई यह साड़ी उनकी मां गौरी खान की थी। इससे पहले गौरी खान इस साड़ी में नजर आई थीं। वहीं अब सुहाना के इस लुक में कई फोटो और वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. वायरल तस्वीरों को देखकर हर कोई सुहाना की तारीफ करता नजर आया। हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस एक वीडियो में थोड़ी असहज भी नजर आईं।
हुआ यूं कि सुहाना अलाना की म्यूजिक पार्टी छोड़कर घर लौट रही थीं। तभी उनकी साड़ी हाई हील्स में फंस गई। इससे सुहाना कुछ पल के लिए थोड़ी परेशान दिखीं लेकिन फिर अगले ही पल उन्होंने इसे खूबसूरती से ठीक किया और फिर अपनी कार में बैठकर चली गईं।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी सुहाना खान की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. सुहाना खान ने मैचिंग ब्लाउज के साथ व्हाइट सीक्विन साड़ी पहनी थी। सुहाना खान ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज और ढीले बालों के साथ सिंपल रखा था। सुहाना खान के इस लुक ने सभी को गौरी खान की याद दिला दी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान की हमेशा से एक्टिंग में दिलचस्पी रही है। वह अपने स्कूल के दिनों से ही थिएटर में भाग लेती रही हैं और अब फिल्मों में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सुहाना खान फिल्म निर्माता जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।वहीं इस फिल्म से श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर अभी से ही काफी चर्चा चल रही है। सिने प्रेमी भी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
The post मां की साड़ी में स्टनिंग लग रही थीं सुहाना खान, सिंपल लुक में भी दिखीं बेहद खूबसूरत, देखें वीडियो… appeared first on Common Pick