सोमवार को आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जांएट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्रांउड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टीम को पिछले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब टीम को वापसी करते हुए इस मैच में एक जीत हासिल करनी होगी।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। आईये जानते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
1. टाॅप ऑर्डर
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की ओर से इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक दोनों मैचों में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
टीम तीसरे मैच में भी उनसे ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वहीं टीम के लिए नंबर 3 अनुज रावत सूयश प्रभुदेसाई खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
2. मध्यक्रम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मध्यक्रम बेहद मजूबत है। टीम के पास मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद और माईकल ब्रेसवेल खेलते हुए नजर आएंगे। जिन्हें यदि विकेट गिरते हैं तो पारी को संभालना होगा और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होगें।
3.गेंदबाज
वही अगर गेंदबाजी क्रम की बात करें टीम की ओर से तेज गेंदबाज के तौर पर डेविड विली के साथ दो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से स्पिनर के तौर पर इस मैच में भी कर्ण शर्मा खेलते हुए दिखाई देगें।
4.इम्पैक्ट प्लेयर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अनुज रावत या महिपाल लोमरोर को इस्तेमाल कर सकती है। यहां दोनों खिलाड़ी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, डेविड विली और कर्ण शर्मा
ALSO READ: IPL 2023: 99 रनों से मिली हार के बाद भी मिली हार से भड़के कप्तान शिखर धवन, सीधे तौर पर इन्हें माना जिम्मेदार