दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच किसी ना किसी मामले को लेकर अक्सर ही खींचतान देखने को मिलती है। अब पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में दिल्ली के एलजी ने केजरीवाल पर बड़ा अटैक किया है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना रविवार को मीडिया से बात कर रहे थे। उनसे पत्रकारों ने पूछा कि आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठा रही है। इस सवाल पर एलजी ने कहा कि उन्हें भी इस तरह की खबरें मिली हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए कहा कि ‘माननीय’ जी ने विधानसभा सभा में ऐसी ही कुछ बातें कहीं हैं लेकिन किसी को भी अपनी डिग्री पर कभी गुमान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा वही है, जो आपका ज्ञान और आपका व्यवहार दर्शाता है। ये बात प्रूव हो गई कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं।
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा है कि एलजी साहब ने दिल्ली सीएम की बातों को सच साबित कर दिया है। मुख्यमंत्री जी लगातार कह रहे थे कि डिग्री ठीक नहीं है वरना यूनिवर्सिटी को डिग्री दिखने में क्या हर्ज है? अब एलजी साहब के बयान यह साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल जो बोल रहे हैं वो सच है। सौरभ भरद्वाज ने कहा कि एलजी साहब ने मोदी जी का इतना बड़ा नुकसान कर दिया, जो बीजेपी का कोई नेता अब तक नहीं कर पाया।
The post ‘IIT के बाद भी लोग अशिक्षित रह जाते हैं’, केजरीवाल पर एलजी का बड़ा अटैक first appeared on Common Pick.