आज नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स और राशिद खान की गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थी. इस मैच में हार्दिक पंड्या प्लेइंग इलेवन में शामिल नही थे. टाॅस गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 204 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगातार लगाकर केकेआर को जीत दिलाया. आइए जानते हैं केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने इस मैच पर क्या कहा है.
नीतीश राणा ने रिंकू सिंह के तारीफों के बांधे पूल
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए नीतीश राणा ने कहा कि,
‘हमें थोड़ा विश्वास था. रिंकू ने पिछले साल ऐसा ही कुछ किया था, हालांकि हम वह मैच नहीं जीत पाए थे. जब दूसरा छक्का लगा तो हमने और विश्वास करना शुरू कर दिया क्योंकि यश दयाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. एक कप्तान के तौर पर विश्वास होना जरूरी है. लेकिन ऐसा कुछ होने के लिए यह 100 में से 1 मौका है. हम आखिरी दो ओवरों को छोड़कर गेंद से अच्छे थे. बल्ले के साथ भी यही बात- राशिद के उस ओवर ने हमें बैकफुट पर ला दिया. श्रेय रिंकू सिंह को जाता है. इस खेल से हमें जो दो अंक मिले हैं, वे उन्हीं की बदौलत हैं.’
नीतीश राणा ने बताया रिंकू सिंह को बड़ा रोल क्यों नही मिलता
नीतीश राणा ने कहा कि,
‘लोगों ने मुझसे पूछा कि रिंकू सिंह को बड़ा रोल क्यों नहीं मिलता और वह हमेशा छोटा ही रोल करता है. मैं उन पत्रकारों से कहना चाहता हूं कि अगर यह दूसरा रोल है, तो सोचिए कि वह पहले रोल के साथ क्या कर सकते हैं. पिछले मैच में उन्होंने एक अलग भूमिका निभाई थी और उन्होंने इसे बखूबी निभाया. ईमानदारी से कंहू अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा होता और एक ओवर में 30 रन चाहिए होते, तो मुझे खुद पर विश्वास करने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता, लेकिन आपके दिल में आप जानते हैं कि आप क्या करने में सक्षम हैं. मेरे पास उसके लिए शब्द नहीं हैं.’
ALSO READ: IPL 2023: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बताया क्यों हैदराबाद के खिलाफ भानुका राजपक्षे की जगह शार्ट को दिया मौका