प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में पति निक जोनस के साथ 74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स 2021 (बाफ्टा) में शिरकत की। इस बीच जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा, वह थी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस। अवॉर्ड शो में प्रियंका पिंक फ्लोरल जैकेट टॉप के साथ धोती स्टाइल पैंट पहने नजर आईं। प्रियंका की ये ड्रेस बोल्ड होने के साथ-साथ बेहद अजीब भी थी।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा या किसी और एक्ट्रेस ने इस तरह के एक्साइटिंग कपड़े पहने हों. इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेत्रियां कई मौकों पर फैशन डिजास्टर कर चुकी हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस जिन्होंने सबसे खराब ड्रेस पहनी थी।
करीना कपूर : साल 2013 में करीना कपूर फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ की स्क्रीनिंग के दौरान ब्लैक कलर की आकर्षक ड्रेस में पहुंची थीं। इस बीच करीना कपूर ने जो टॉप पहना था वह पारदर्शी था, जो उन्हें पल-पल का शिकार बना रहा था। करीना की इस ड्रेस को लेकर भी खूब मजाक उड़ाया गया।
ऐश्वर्या राय: ऐश्वर्या राय ग्लोबल फैशन आइकॉन हैं। अक्सर ऐश्वर्या राय अपने खूबसूरत लुक्स और फैशन सेंस से इंप्रेस करती हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय भी फैशन हादसों का शिकार हो चुकी हैं। ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2011 के रेड कार्पेट पर गोल्डन गाउन पहना था। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की इस ड्रेस को लेकर कई मीम्स बने।
दीपिका पादुकोण: दीपिका पादुकोण अपने बिंदास ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। दीपिका अक्सर अपने क्लासी और एलिगेंट लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं। हालांकि दीपिका पादुकोण के साथ रेड कार्पेट पर अक्सर फैशन डिजास्टर देखने को मिला है। दीपिका ने ग्रीन कलर की ये ड्रेस एक अवॉर्ड नाइट के दौरान पहनी थी, जो वाकई में एक फैशन डिजास्टर था।
कंगना रनौत: कंगना रनौत अपने बेबाक बयान के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि कई बार कंगना के फैशन मिजाज सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं। 2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल में, कंगना को Nedo by Nedrat Tesiroglu द्वारा सिल्वर सेक्विन कैटसूट में बोल्ड मेकअप पहने और अपने बालों को वाइल्ड लुक में स्टाइल करते हुए देखा गया था। कंगना का ये लुक इतना डरावना था कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
मल्लिका शेरावत: मल्लिका शेरावत 2016 में ब्रैड पिट की फिल्म इनग्लोरियस बास्टर्ड के प्रीमियर पर ब्लैक कलर की इस ड्रेस में पहुंची थीं। इस ड्रेस को न तो गाउन कहा जा सकता है और न ही बिकनी। मल्लिका के फैशन सेंस का जमकर मजाक उड़ाया गया।
प्रियंका चोपड़ा :बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका ग्लोबल फैशन आइकन हैं। लेकिन कई बार प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन मिजाज को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। मेट गाला 2019 में, प्रियंका चोपड़ा को लक्ज़री ब्रांड डायर के एक सफेद और ब्लश पिंक हाउते कॉउचर पीस में देखा गया था, जिसे उन्होंने एक केज्ड टिस क्रॉस के साथ एक स्पाइकी हेडगियर क्राउन के साथ स्टाइल किया था। प्रियंका ने इसे सिल्वर-फ्रॉस्टेड ब्रो और डार्क प्लम पिंक आईशैडो और डार्क एंगेलिक वाइब पिंक लिपस्टिक में व्हाइट और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ पेयर किया।
सोनाक्षी सिन्हा:सोनाक्षी अपने लुक्स से लोगों को इंप्रेस करती हैं। रेड कार्पेट पर सोनाक्षी हमेशा अपने आउटफिट्स से सबका दिल जीत लेती हैं। सोनाक्षी फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट रही हैं। लेकिन सोनाक्षी कई बार अवॉर्ड्स में फैशन मिजाज का शिकार हो चुकी हैं। एक अवॉर्ड फंक्शन में सोनाक्षी को Zara Umrigar के गोल्डन गाउन में देखा गया था। सोनाक्षी सिन्हा के फैन्स को उनका ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आया. & Nbsp;
सोनम कपूर : सोनम कपूर बी-टाउन में अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन सोनम कपूर को भी कई बार डिजास्टर आउटफिट्स में देखा गया है। 2015 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब सोनम कपूर ऐनी साब कॉउचर द्वारा डिजाइन किए गए लाइम ग्रीन गाउन में कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर उतरीं। सोनम के इस गाउन को पहनने पर उन पर काफी मीम्स भी बने थे।
रानी मुखर्जी : रानी मुखर्जी अपने एथनिक लुक के लिए जानी जाती हैं। रानी मुखर्जी का वेस्टर्न आउटफिट कई बार रेड कार्पेट पर डिजास्टर रहा है। रानी मुखर्जी के इस लुक की बात करें तो उन्होंने शिमरिंग सैटिन गाउन पहना था. यह पार्टी वियर गाउन कम और नाइट ज्यादा लगता है।
एकता कपूर : एकता जितनी मशहूर फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए हैं, उतनी ही लाइमलाइट वे खराब कपड़े पहनकर भी बटोर लेती हैं। अवॉर्ड फंक्शंस से लेकर पार्टी लॉन्च तक एकता अक्सर इवेंट्स में ऐसी ड्रेसेस पहनकर पहुंचती हैं, जो सबको हैरत में डाल देती हैं। एक पार्टी के दौरान एकता ऐसी ड्रेस में नजर आईं, जिसका काफी मजाक उड़ाया गया।
The post करीना-ऐश्वर्या से लेकर रानी मुखर्जी तक, इन हीरोइनों के अच्छे दिखने के चक्कर में बन गया मजाक…. appeared first on Common Pick