शानिवार को आईपीएल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हुईं। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण किया। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा। जहां टीम का प्रमुख गेंदबाज चोट के कारण मैदान से बाहर चले गया।
चोटिल हुए दीपक चाहर
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहला ओवर दीपक चाहर को सौंपा। दीपक चाहर पहला ओवर करने आए। इसी ओवर की 5वीं गेंद के बाद उन्हें पैर में दिक्कत महसूस हुई। फिर सीएसके के फीजियो मैदान पर आए। आखिरी गेंद करने के बाद चाहर मैदान से बाहर चले गए। ऐसा लगा कि यह हैमस्ट्रिंग इंजरी है।
हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की चोट कितनी गंभीर है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर का चोटिल होना बहुत बड़ा झटका है। टीम पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमिसन पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसके शानिवार के मुकाबले में बेन स्टोक्स और मोइन अली अनफिट होने के कारण नहीं खेले। जिसके बाद टीम की चिंता और बढ़ गई है।
साल 2022 में नहीं खेले थे आईपीएल
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब दीपक चाहर चोटिल हुए हैं। वें पिछले साल चोट के कारण पूरा आईपीएल नहीं खेल पाए थे। इसके बाद वें ठीक होकर लौटे थे लेकिन दिसंबर में एक बार फिर चोटिल हो गए थे।जिसके बाद वें आईपीएल के पहले ही रिकवर हुए थै और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बना थे।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 15 करोड़ रुपये खर्चकर मेगा आॅक्शन में खरीदा था। उन्होंने अब तक 65 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 59 विकेट झटके है। वें साल 2018 और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
ALSO READ: CSK vs MI: रहाणे की आतिशी पारी के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने रवींद्र जडेजा, अवार्ड लेते हुए कहा दिल जीत लेने वाली बात