आज नितिश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स और राशिद खान की गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मीदी स्टेडियम में आमने-सामने थी. इस मैच में हार्दिक पंड्या प्लेइंग इलेवन में शामिल नही थे. टाॅस गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 204 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिया जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
गुजरात टाइटंस ने बनाए 204 रन
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 17 और शुभमन गिल ने 39 रन बनाए जिससे गुजरात टाइटंस की शुरुआत ठोस रही. इसके बाद खेलने आए साईं सुदर्शन ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. सुदर्शन ने 38 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए. अंत मे विजय शंकर ने एक तेजतर्रार पारी खेली जिससे गुजरात टाइटंस का स्कोर 200 के पार पहुंचा. विजय शंकर ने 24 गेंदो में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन बनाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज सुनील नारायण रहे. सुनिल ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. पिछले मैच के हीरो सुयश शर्मा ने भी एक विकेट लिया.
केकेआर 3 विकेट से जीता, मैदान में आया रिंकू सिंह का जलजला
205 रन का पिछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहतर नही रही. सलामी बल्लेबाज जगदीसन सिर्फ 6 रन बनाकर तो दूसरी तरफ रहमानुल्लाह गुरबाज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नितिश राणा ने बीच जबरदस्त साझेदारी हुई.
जहां एक तरफ नितिश राणा ने 29 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए वही दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ले ली. राशिद खान की इस हैट्रिक के बाद कोलकता के तरफ से रिंकू सिंह नाम का एक तूफान आया. रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्का लगाकर कोलकता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी. रिंकू सिंह ने 21 गेंदो में 48 रन बनाए.
ALSO READ:CSK vs MI: रहाणे की आतिशी पारी के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने रवींद्र जडेजा, अवार्ड लेते हुए कहा दिल जीत लेने वाली बात