बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी प्रोफेश्नल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त हैं। उनकी कई फिल्में रिलीज होने जा रही है। जिसमें टाइगर 3 (Tiger 3) और किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) शामिल है। इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया।
इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने मीडिया के कई सवालों का अपने अंदाज में जवाब दिया। इसी दौरान सलमान खान (Salman Khan) से पूछा गया कि आप पूरे भारत के भाई जान हो तो धमकियों को कैसे देखते हैं? इसका जवाब उन्होंने ऐसा दिया कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
Salman Khan का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक रिपोर्टर उनसे पूछती हैं कि, आप पूरे भारत के भाई जान हो, तो धमकियों को कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में सलमान मुस्कुराते हुए कहते हैं कि, पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम, भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।
Salman Khan को मिली थी धमकी
गौरतलब है कि सलमान खान को हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस का कहना था कि अगर सलमान हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें, अगर वो माफी नहीं मागते हैं तो मैं ठोस जवाब दूंगा। उन्होंने कहा था कि अभी मैं गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाउंगा। जिसके बाद अभिनेता के परिवार वाले और उनके फैंस उनको लेकर चिंता में आ गए थे। हालांकि सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि सलामन की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इसी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसमे उनके साथ पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगल, शहनाज गिल, जस्सी गिल और पलक तिवारी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
ALSO READ:हार के बाद बल्लेबाजों लखनऊ के पिच पर भड़के कप्तान एडम मार्करम, कहा- ‘IPL इतिहास का सबसे ख़राब पिच’