आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 199 रन बनाया था जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 142 रन बना सकी और मैच 57 रन से हार गई. इसी के साथ राजस्थान पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा .
राजस्थान रॉयल्स ने बनाया 199 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जाॅस बटलर ने शानदार अर्धशतक जमाया. जहां एक तरफ यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदो में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली वही जाॅस बटलर ने 59 गेंदो में 11 गेंदो और एक छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली. वही अंत में आकर शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंदो में एक चौके और चार छक्के की मदद से 39 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया.
दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मुकेश कुमार रहे. मुकेश ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसके अलावा रोवमैन पाॅवेल और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट लिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया 142 रन
200 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लगातार गेंदो पर पृथ्वी शाॅ और मनीष पांडे को जीरो रन पर आउट करके पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ कप्तान डेविड वॉर्नर ने जरूर मोर्चा संभाला और 65 रन की पारी खेली. बीच में ललित यादव ने भी 38 रनों की उपयोगी पारी खेली. लेकिन यह रन राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए लक्ष्य के नजदीक नही था. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया.
ALSO READ:हैदराबाद के खिलाफ मौका नहीं मिलने पर डी काॅक ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं मिला उन्हें प्लेइंग 11 में मौका