शानिवार को आईपीएल के 16वें सीजन का 11वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान राॅयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हुईं। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारे स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान राॅयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 200 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में दिल्ली की 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी और टीम यह मुकाबला 57 रनों से हार गई।
रियान पराग ने खेला 50वां मैच
अब तक राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 13 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीता तो वहीं 14 मैच राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया है।
इसके अलावा यह मुकाबला राजस्थान राॅयल्स के रियान पराग के लिए आईपीएल करियर का 50वां मुकाबला भी रहा। यह मुकाबला उन्होंने अपने ग्रांउड गुवाहाटी में खेला। हालांकि वह मैच में कुछ खास नहीं कर सके।
इसके अलावा मैच में राजस्थान राॅयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली।। जहां यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की पारी खेलते हुए अपना आईपीएल करियर का 5वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं जोस बटलर ने 79 रनों की पारी खेली और उनका यह 17वां आईपीएल अर्धशतक रहा। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की।
अन्य रिकार्ड्स
1.2020 से अब तक एक पारी के पहले ओवर में यह ट्रेंट बोल्ट का तीसरा दोहरा विकेट था – किसी और गेंदबाज ने मेडर ओवर के साथ ये गेंदबाजी नहीं की है।
2.डेविड वॉर्नर ने आज आईपीएल में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
3. डेविड वॉर्नर ने आज अपने आईपीएल करियर का 57वां अर्धशतक जड़ा है।
4. आईपीएल में 6,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (इनिंग के साथ)
6727 – विराट कोहली (188)
6370 – शिखर धवन (199)
6004* – डेविड वॉर्नर (165*)
5. इस आईपीएल का सबसे महंगा ओपनिंग ओवर खलील अहमद का साबित हुआ, जिसमें यशस्वी जयसवाल ने कुल 5 चौके जड़कर 20 रन बना दिया।
ALSO READ: आईपीएल के बीच शादी करने के लिए घर लौटे दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श अगले मैच में जोस बटलर भी हो सकते हैं बाहर