आईपीएल में शुक्रवार लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आपस में भिडी। जहां लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से पटखनी दी। यह लखनऊ सुपर जायंटस की अपने घर में लगातार दूसरी जीत रही। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से इस मैच में की रिकॉर्ड्स बने। आईये नजर डालते हैं
इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर
1. यह लखनऊ सुपरजाइंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दूसरी जीत रही। टीम ने इसके पहले पिछले साल भी हैदराबाद की टीम को पटखनी दी थी।
2.2021 के बाद से अमित मिश्रा का यह पहला आईपीएल था, उन्होंने उस सीजन में सिर्फ चार मैच खेले थे। वह इस सीजन आईपीएल के सबसे बुजुर्ग शामिल खिलाड़ियों मेः शामिल हैं।
3.क्रुणाल पांड्या का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन:
3/14 बनाम जीएल, राजकोट, 2017
3/18 बनाम SRH, लखनऊ, आज
3/19 बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2022
4. एडेन मार्करम ने आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू किया और वो खाता भी नहीं खोल सके। वें ऐसा करने वाले शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे कप्तान बने हैं।
5. काइल मेयर्स ने टी20 फॉर्मेंट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं.
6. निकोलस पूरन ने टी20 फॉर्मेट में अपने स्टाम्प के पीछे 350 विकेट पूरे कर लिए हैं।
7. अब्दुल समद ने मैच में 2 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके नाम आईपीएल में चौकों से भी ज्यादा छक्के हो गए हैं।
ALSO READ: हैदराबाद के खिलाफ मौका नहीं मिलने पर डी काॅक ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं मिला उन्हें प्लेइंग 11 में मौका