आज आईपीएल (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals vs Rajsthan Royals) की टीम आमने-सामने थीं. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 199 रन बनाया था जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 142 रन बना सकी और मैच 57 रन से हार गई. जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.
संजू सैमसन ने कही ये बात
जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,
‘लगभग सब कुछ योजना के अनुसार हुआ. मुझे लगता है कि मेरे रन नहीं बनाने की योजना नहीं चली (हंसते हुए). जिस तरह से मैं इस प्रारूप को खेलता हूं, मैं कुछ गेंद लेकर जम जाता हूं और फिर वहां जाकर खुद को अभिव्यक्त करता हूं. वे 40-50 तेज गति से दौड़ते हैं और जोस अपने अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है.’
शानदार विकेटकीपिंग पर उन्होंने कहा कि
‘बस लग रहा था कि मैं उस तरह का कैच लूंगा. पिछला मैच जब हम यहां खेले थे, तो मैदान बहुत गीला था और हम गेंद को सूखा नहीं रख पा रहे थे. हमें गीली गेंदों की आदत डालनी होगी. युजी और ऐश भाई जानते हैं कि गीली गेंद से कैसे गेंदबाजी करना है. मुझे लगता है कि अश्विन हमेशा बल्लेबाज को पढ़ लेते हैं. गेंद का नया होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और ऐश भाई ने दो महत्वपूर्ण ओवर किए.’
बटलर और जायसवाल का रहा जलवा
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जाॅस बटलर ने शानदार अर्धशतक जमाया. जहां एक तरफ यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदो में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली, वहीं जाॅस बटलर ने 59 गेंदो में 11 गेंदो और एक छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली.
अंत में आकर शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंदो में एक चौके और चार छक्के की मदद से 39 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया.
ALSO READ: “मैंने जो कुछ भी आज किया वो उनसे सीखा है” यशस्वी जायसवाल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया अपनी शानदार पारी का पूरा श्रेय