आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुक़ाबला हुआ. इस मैच मे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 121 रन बना सकी जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को पिछा कर लिया. आइए पढ़ते हैं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम ने क्या कहा.
क्या कहा एडम मार्करम ने
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम ने कहा कि,
‘पर्याप्त रन नहीं थे 150-160 तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन हमने बहुत सारे विकेट खो दिए और कोई गति नहीं मिली. हमने महसूस किया कि इतिहास के लिहाज से यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट नहीं होगा, लेकिन हम संघर्ष करके खुश थे. उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार शानदार गेंदबाजी की. हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रयास, हमने उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए लेकिन उन्होंने कड़ा संघर्ष किया. (अगले घरेलू खेल पर) एक बार फिर अलग परिस्थितियां, टीम वहां पहले ही खेल चुकी है. पंजाब किंग्स ऊंची उड़ान भर रही है लेकिन रविवार को उसे पंगा लेने का मौका है.’
ऐसा रहा मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर 121 रन का स्कोर लगाया था. 121 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत भी साधारण ही रही. लगातार दो अर्धशतक लगाए चुके सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद दीपक हुडा को भुवनेश्वर कुमार ने जल्द ही चलता कर दिया. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और कुणाल पंड्या के बीच अच्छी साझेदारी हुई. राहुल ने 31 गेंदो में 4 चौके की मदद से 35 रन बनाए तो कुणाल पंड्या ने 23 गेंदो में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए. बीच में आदिल राशिद ने जरूर दो लगातार विकेट लिए लेकिन रन इतने पर्याप्त नही थे सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज फाइट कर सके.
ALSO READ:Pushpa The Rule Teaser: Pushpa 2 का धांसू टीजर रिलीज, देख फैंस बोलें इस बार टूटेगा बाहुबली और पठान का रिकॉर्ड