शानिवार को आईपीएल (IPL 2023) में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स (DC vs RR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारे स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान राॅयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स (Rajshtan Royals vs Delhi Capitals) 57 रनों से शिकस्त दी। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच (Man of the match) का पुरस्कार मिला।
यशस्वी ने खेली तूफानी पारी
राजस्थान राॅयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा,
”मैंने कड़ी मेहनत की है। खुद को एक्सप्रेस करने की कोशिश कर रहा हूं। अभी सीखना मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मेरे लिए एक युवा खिलाड़ी के तौर पर आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है।”
वहीं मैच में राजस्थान राॅयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। उनकी इस साझेदारी को लेकर और जोस बटलर के बारे में बात करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा कि
“मैंने जोस बटलर से काफी कुछ सीखा है। खासतौर पर वो अभ्यास करते थे। उस दौरान मैने उनसे काफी बात की। मैं पहले नहीं जानता था कि किस गेंदबाज को टारगेट करूं लेकिन अब मुझे यह समझ आने लगा है।”
पहले ही ओवर में लगाए पांच चौके
मैच में राजस्थान राॅयल्स ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की ओर से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। जायसवाल ने पहले ओवर में पांच चौके लगाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए। उन्होंने इसके बाद भी दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर अपनी रडार पर लिए और कई आक्रमण शाॅट्स लगाए। उन्होंने और बटलर ने एक बार टीम को तूफानी शुरुआत दी।
बटलर और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी। टीम का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। जो 31 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल है। उन्होंने 193.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके अलावा जो बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली।
ALSO READ: IPL 2023, STATS: राजस्थान राॅयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने यशस्वी जायसवाल