अपने घरेलू मैदान में लखनऊ की टीम को 12 रनों से शिकस्त देकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब मुंबई पहुंच चुकी है। जहां टीम शानिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। टीम कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
1.टाॅप ऑर्डर
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग में डेवोन काॅनवे और रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को लगातार दो मैचों में जबरदस्त ओपनिंग की।
टीम उनसे तीसरै मैच में भी अच्छी शुरूआत की उम्मीद करेगी। वही टीम के लिए नंबर 3 पर अंबाती रायडू खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
2.मध्य क्रम
चेन्नई सुपर किंग्स का मध्यक्रम ही टीम की सबसे बड़ी ताकत है। टीम के पास मध्य क्रम में बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, शिवम दुबे और रवीन्द्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। जो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से खूब तंग कर सकते हैं।
3. गेंदबाजी क्रम
चेन्नई सुपर किंग्स का गेंदबाजी क्रम का जिम्मा दीपक चाहर के कंधो पर होगा। वें अब तक फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। उनके साथ टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर तुषार देशपांडे और राज हंगरेकर खेलते हुए नजर आएंगे। इन तीनों युवा खिलाड़ियों पर दमदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।
4. इम्पैक्ट प्लेयर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में राज हंगरेकर या अंबाती रायडू इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रितुराज गायकवाड़, डेवोन काॅनवे, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और राज हंगरेकर
ALSO READ: IPL 2023: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत