शानिवार को आईपीएल (IPL 2023) में डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, जहां पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम राजस्थान राॅयल्स (Rajsthan Royals) की टीम से भिड़ेगी। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारे स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान की टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी। साथ ही टीम गुवाहाटी में अपनी जीत हासिल करना चाहेगी। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर…..
1.टाॅप ऑर्डर
दिल्ली कैपिटल्स के राजस्थान राॅयल्स की ओर से देवदत्त पाडिकल और यशस्वी जायसवाल इस मैच में ओपनिंग करने आ सकते हैं। जोस बटलर इस मैच में चोट के कारण शायद ही खेले, उनकी जगह टीम जो रूट को आईपीएल में पदार्पण का मौका दे सकती है। वह टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
2. मध्यक्रम
राजस्थान राॅयल्स के मध्यक्रम में सबसे ज्यादा दारोमदार कप्तान संजू सैमसन और शिमरान हेटमायर होगा। जहां सैमसन पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी होगी, वहीं हेटमायर को मैच फीनिश करना होगा। वहीं ध्रुव जोरेल, रियान पराग पर इनका साथ देने की जिम्मेदारी होगी।
3.गेंदबाजी
वही गेंदबाजी क्रम की बात करें तो स्पिन गेंदबाजी में टीम की ओर से एक बार फिर युजवेंद्र चहल और रवि आश्विन नजर आने वाले हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में ट्रेंट बोल्ट के साथ के एम और जेसन होल्डर नजर आ सकते हैं। तो मैच में राजस्थान राॅयल्स के लिए अच्छी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।
4.इम्पैक्ट प्लेयर
राजस्थान राॅयल्स की टीम इस मैच में ध्रुव जुरेल को एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पड्डीकल, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरान हेटमायर, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, के एम आसिफ, युज़वेंद्र चहल और रवि आश्विन
ALSO READ: IPL 2023: दिल्ली और राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी हुई फाइनल, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत