IPL 2023 का नौवा मैच आज कोलकाता नाईट राइडर्स और बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के बीच इडेन गार्डेन मैदान में खेला गया. इस मैच में RCB ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यह निर्णय कुछ हद तक सही सानित हुआ और शुरुआती 10 ओवर में कोल्करता ने 5 विकेट गंवा चुकी थी.
शार्दुल ठाकुर ने बल्ले मचाया गदर
शार्दुल ठाकुर जब बल्लेबाजी करने आये तो टीम का हाल बहुत ही नाजुक था. ऐसे में कोलकाता की ओर खेल रहे बतौर ऑलराउंडर ने शार्दुल ने जमकर चौके-छक्के का खेल शूरू किया और 29 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए तब तक उन्होंने अपनी तं को मुसीबत से निकल लिया था और सामने 204 रन का लक्ष्य रख दिया. जिसका पीछा करने उतरी RCB चोकर्स साबित हुई. और महज 123 रन पर ही पूर टीम ऑलआउट हो गयी.
आज के मैच में बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकार्ड्स
1. आरसीबी और केकेआर की टीम कुल 31 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें 17 बार कोलकाता ने तो वहीं 14 बार बैंगलोर ने जीत दर्ज की है.
2. 19 साल के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने आज आईपीएल में डेब्यू किया और 3 बड़े विकेट अपने नाम किया.
3. एक ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मैच
225 – विराट कोहली (RCB)
206 – एमएस धोनी (सीएसके)
189 – कीरोन पोलार्ड (MI)
183 – रोहित शर्मा (एमआई)
176 – सुरेश रैना (सीएसके)
156 – एबी डिविलियर्स (RCB)
150* – सुनील नरेन (केकेआर)
4. सुनील नरेन का 150वां आईपीएल मैच आज।
सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी:
189 – कीरोन पोलार्ड
184 – एबी डिविलियर्स
164 – डेविड वार्नर
150* – सुनील नरेन
145 – शेन वॉटसन
5. शार्दुल ठाकुर ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है.
6. केकेआर के लिए नंबर 7 या नीचे से 50 से अधिक स्कोर:
5 – आंद्रे रसेल
3 – पैट कमिंस
1 – रिद्धिमान साहा
1 – शार्दुल ठाकुर
7. शार्दुल ठाकुर की 20 गेंदों में 51 रन इस सीजन में संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक (जोस बटलर के साथ) है.
8. आईपीएल में नंबर 7 या नीचे से उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर:
88*(36) – आंद्रे रसेल (केकेआर) बनाम सीएसके, चेन्नई, 2018
68 (30) – ड्वेन ब्रावो (CSK) बनाम MI, मुंबई WS, 2018
68 (29) – शार्दुल ठाकुर (केकेआर) बनाम आरसीबी, कोलकाता, आज
66* (34) – पैट कमिंस (केकेआर) बनाम सीएसके, मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
66* (34) – दिनेश कार्तिक (RCB) बनाम DC, मुंबई WS, 2022
9. आईपीएल में छठे या उससे कम विकेट के लिए शतकीय साझेदारी:
122* – अंबाती रायडू और कीरोन पोलार्ड (एमआई) बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2012
104 – डेविड हसी और रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, मोहाली, 2008
103 – शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह (केकेआर) बनाम आरसीबी, कोलकाता, आज
100 – जगदीश सुचित और हरभजन सिंह (एमआई) बनाम पीबीकेएस, मुंबई डब्ल्यूएस, 2015 (सातवां विकेट)
10. आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
9 – केकेआर बनाम आरसीबी*, कोलकाता, आज
8 – सीएसके बनाम डीसी*, विशाखापत्तनम, 2012
8 – सीएसके बनाम आरसीबी*, चेन्नई, 2019
8 – सीएसके बनाम डीसी*, चेन्नई, 2019
* बल्लेबाजी पक्ष को इंगित करता है जिसने स्पिनरों को दिए गए विकेटों की संख्या खो दी
11. आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
12 – केकेआर बनाम आरसीबी, कोलकाता, आज
11 – केकेआर बनाम केएक्सआईपी, कोलकाता, 2012
11 – केकेआर बनाम डीसी, कोलकाता, 2018
11 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2019
12. रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है.
13. क्रिस गेल के अपने 100वें आईपीएल मैच में डक पर आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
14. शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह (103) ने सौरव गांगुली और एंजेलो मैथ्यूज के बीच पिछले सर्वश्रेष्ठ 73 रन को बेहतर करते हुए ईडन गार्डन्स पर छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की.
15. रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं.
ALSO READ:IPL 2023: पंजाब के खिलाफ अश्विन से क्यों कराई ओपनिंग? संजू सैमसन ने बताई बड़ी वजह