शुक्रवार को आईपीएल (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होगी। यह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। यहां दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर पहुंची है। इसलिए दोनों टीमें इस मैच में जीत हासिल करनी चाहेगी, लेकिन इस मैच में मौसम बड़ी समस्या बन सकता है।
मौसम रहेगा साफ
शुक्रवार को यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। यह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। इस मैच को लेकर मौसम विशेषज्ञ ने मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस मैच में लखनऊ में तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मैच में बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।
वही अगर हम इकाना की पिच की बात करें तो यह की पिच काफी बैंलेस पिच मानी जाती है। जहां नई गेंद से गेंदबाजों को सतह से कुछ तेज गति और बाउंस मिल सकती है और बल्लेबाजों को अपनी पारी की शुरुआत में धैर्य रखना होगा।
इसके बाद उन्हें भी बल्लेबाजी में आसानी होगी। इस मैदान पर स्पिनर्स को बराबर की मदद मिलती है। लेकिन दूसरी पारी में ओस बहुत बड़ा फैक्टर बन सकती है।
दोनों टीमें हारकर यहां पहुंची
लखनऊ और हैदराबाद दोनों टीमें यहां अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है। जहां हैदराबाद की टीम को राजस्थान राॅयल्स ने 72 रनों से करारी शिकस्त दी थी तो वही लखनऊ की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से शिकस्त दी थी। जो टीम की टूर्नामेंट में पहली हार भी थी।
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए इस मैच में बड़ी खुशखबरी है। टीम के नियमित कप्तान एडन मार्क्रम की इस मैच में वापसी हो गई है। वहां इस मैच में हैदराबाद की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उनके आने से टीम का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत हो जाएगा एवं टीम और संतुलित दिखाई देगी।
ALSO READ: ‘ठाकुर ने तो खेल का रंग ही बदल दिया’, RCB को हराकर गदगद हुए कप्तान नितीश राणा, इन 2 खिलाड़ी की जमकर की तारीफ