जैसे ही आजकल हम अपने टीवी को ऑन करते हैं उस पर एक विज्ञापन देखने को मिलता है dream11 का। जिसमें क्रिकेट से जुड़े कई दिग्गज क्रिकेटर इसका विज्ञापन करते हैं। लेकिन यह क्यों किया जाता है कैसे किया जाता है यह बहुत कम लोगों को मालूम है। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको रूबरू करवाएंगे।
ऐसे बनाएं dream11 में अकाउंट
बता दें कि dream11 एक अनुमान लगाने का खेल है। इसमें 11 खिलाड़ियों को चूज करना पड़ता है। एक टीम में 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते हैं और इस गेम को बहुत ही सोच समझकर खेला जाता है।
ऐसे बनाएं टीम
dream11 पर आप सबसे पहले अपना एक क्रिकेट टीम बनाइए। उसके बाद अपने मन से खिलाड़ी चुनिए। पॉइंट के आधार पर पैसे मिलते हैं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं आप और भी खेलों में अपनी टीम बना सकते हैं और पॉइंट जीत सकते हैं।
टीम बनाने के बाद आप एक कैप्टन को सेलेक्ट करिए, जिसके बाद आपके पॉइंट बनते हैं। उसके बाद आप एक वाइस कैप्टन को चुनिए। इस ऐप को डेढ़ गुना लाभ मिलता है।
dream11 पर कैसे करें कमाई
बता दें कि आप टीम बनाकर dream11 से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें आपको पहले पैसा लगाना पड़ता है। और से ज्यादा पैसा ₹50 से नीचे का ही होता है। इसमें कोई भी पार्टिसिपेट करके इस कांटेस्ट खेल सकता है।
लीग कब कैसे जॉइन करें
लीग मैच कभी भी मैच शुरू होने से पहले आप जॉइन कर सकते हैं। मैच लीग जॉइन करने से पहले आप एक टीम का चुनाव करके जॉइन करें। आप भी टीम को जॉइन कर सकते हैं।
टीम बनाने से पहले आपको सभी Player के बारे में जानकारी करना पड़ेगा। कौन कौन Player मैच खेल रहा है। उसके बाद ही टीम बनाना है। आप ज्यादा से ज्यादा टीमों के साथ मेगा कांटेस्ट में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें-लड़के के साथ रोमांटिक डांस कर रही थी Ananya Pandey, अचानक आ गए पिता Chunky Pandey, देखें वीडियो पूरा वीडियो