भारतीय टीम पिछले 13 सालों से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है, टीम इंडिया ने अपना आखिरी टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था तब से भारतीय टीम फाइनल सेमीफइनल में तो पहुंच रही है, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पा रही है। यही कारण है कि बीसीसीआई ने तीनो फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर रही है, जिसके मद्देनज़र बीसीसीआई ने पिछले साल हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बनाया है।
इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम कप्तान के टूर पर बताया है, जो टीम इंडिया में कप्तान के तौर पर कई झंडे गाड़ सकता है।
यह खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया कप्तान
टीम इंडिया के कप्तान को लेकर एबी डिविलियर्स ने जियो सिनेमा पर कहा है कि
“संजू सैमसन एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह शांत और तनावमुक्त रहते हैं। वह कौन सा फैसला लेने वाले हैं कोई अंदाजा नहीं लगा सकता, जो कि कप्तान के तौर पर बहुत ही अच्छा संकेत है। रणनीतिक रूप से मुझे लगता है कि वह काफी मजबूत हैं। सैमसन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ वह टाइम बिताते हैं। उसे वहां से सीखने के लिए बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”
एबी डिविलियर्स ने आगे बोलते हुए कहा कि
“उनमें कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं। कौन जानता है कि वह एक दिन भारतीय टीम के कप्तान आसानी से बन सकते हैं और मुझे लगता है कि ये होगा।”
राजस्थान रॉयल्स को अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ के खिलाफ 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पिछले साल टीम को पहुंचाया था फाइनल में
संजू सैमसन साल 2013 से राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े थे फ्रेंचाइजी ने पिछले साल उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया था। उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फेल बार ही फाइनल में पंहुचा दिया था।
हालंकि उनकी टीम को फाइनल में गुजरात के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में संजू सैमसन की कप्तानी काफी तारीफ की गयी थी।
वहीं संजू सैमसन इस सीजन में भी बेहतरीन कप्तानी कर रहे है। उन्होंने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 72 रनो से एक बड़ी जीत दिलवाई थी। हालंकि इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें पंजाब के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने अब तक आईपीएल में 33 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 16 में जीत मिली है। वहीं, 17 में हार का सामना करना पड़ा है।
ALSO READ: IPL 2023, Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी, टॉप 5 में सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी है शामिल