गाजियाबाद/वाराणसी। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक समर सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। समर के साथ उसका भाई भी खुदकुशी के मामले में आरोपी है। दोनों के खिलाफ पुलिस की तरफ से लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे पिछले महीने 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। उनके गले में फांसी का फंदा लगा मिला था। भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी आकांक्षा के परिजन की तरफ से इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आकांक्षा दुबे के परिवार की तरफ से केस लड़ रहे वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने ऐक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने शराब के सेवन की बात के साथ ही चोट के निशान को लेकर वाराणसी पुलिस से सवाल पूछे हैं।
इससे पहले वाराणसी के सारनाथ थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उनके विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर सभी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी को उनके बारे में डिटेल भेजा गया है, जिससे वे देश छोड़ कर ना भाग सकें।
The post गाजियाबाद से पकड़ा गया सिंगर समर सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस आत्महत्या मामले में था फरार first appeared on Common Pick.