बीती रात मुंबई में बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकन अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड की सभी हसीनाएं एक से एक खूबसूरत बलाएं बनकर पहुंचीं। रश्मिका मंदाना से लेकर जाह्नवी कपूर तक, सबकी फोटोज खूब वायरल भी हो रही है।
बीएच स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में दिखा हसीनाओं का जलवा: बीती रात मुंबई में बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारे पहुंचे। वरुण धवन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा व अर्जुन कपूर तक ने इवेंट में मौजूदगी दर्ज कराई। लेकिन इस इवेंट में बॉलीवुड और टीवी हसीनाओं का अलग ही जलवा देखने को मिला। हर कोई एक से एक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचा, फिर चाहे वह रश्मिका मंदाना हों या फिर मलाइका अरोड़ा, अनन्या पांडे हों या जाह्नवी कपूर। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन हसीनाओं के लुक्स पर-
हाई स्लिट ड्रेस में पहुंचीं अनुष्का शर्मा: अनुष्का शर्मा बीते दिन अवॉर्ड शो में थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंचीं। उन्होंने मीडिया के सामने एक से एक पोज भी दिये। फोटो में उनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को काफी पसंद आया।
डीप नेक ड्रेस में नजर आईं एली एवराम: एक्ट्रेस एली एवराम अपने आउटफिट्स के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। बीते दिन इवेंट में वह बैकलेस डीपनेक हाई स्लिट ड्रेस में पहुंचीं। इस आउटफिट के लिए भी वह काफी चर्चा में रहीं।
शहनाज गिल के लुक ने बटोरीं सुर्खियां: शहनाज गिल बीते दिन इवेंट में ब्लैक ब्यूटी बनकर पहुंचीं। उन्होंने भी थाई हाई स्लिट ड्रेस में इवेंट में एंट्री की। मीडिया के सामने चेहरे पर स्माइल लेकर एक्ट्रेस ने एक से एक पोज भी दिये।
जाह्नवी के ग्लैमरस लुक ने खींचा ध्यान: जाह्नवी कपूर बीते दिन शिमरी हाई स्लिट ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं और वहां चेहरे पर मुस्कान लिये ढेर सारे पोज भी दिये। उनका स्टाइल देख लोगों ने उन्हें काईली जेनर लाइट कहा।
तेजस्वी प्रकाश भी लगीं खूबसूरत: तेजस्वी प्रकाश भी अक्सर इवेंट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती दिखाई देती हैं। बीते दिन उन्होंने सबसे हटकर येलो हाई स्लिट ड्रेस में एंट्री की। उनकी स्माइल के आगे सोशल मीडिया यूजर्स भी फिदा दिखाई दिये।
मलाइका अरोड़ा के लुक ने खींचा ध्यान: मलाइका अरोड़ा बीते दिन ब्लैक बैकलेस ड्रेस में नजर आईं। उनके आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक काफी चर्चा में आ गए हैं। हालांकि अपने लुक के लिए मलाइका ट्रोल भी हो रही हैं।
रश्मिका की समाइल ने बटोरी लाइमलाइट: बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 में रश्मिका मंदाना ने ब्लैक शिमरी ड्रेस में कदम रखा। फोटो सेशन के दौरान रश्मिका की स्माइल देखने लायक रही। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह तक कहा कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है।
अनन्या पांडे के चेहरे पर दिखी सादगी: अनन्या पांडे भी बीते दिन खूबसूरत बला बनकर पहुंचीं। उन्होंने भी बाकी हसीनाओं की तरह ब्लैक आउटफिट ही पहना था, लेकिन एक्ट्रेस का लुक लोगों को खूब पसंद आया।
मर्मेड बनीं कृति सेनन: कृति सेनन ने स्टाइल आइकन अवॉर्ड्स के लिए बिल्कुल मर्मेड जैसी ड्रेस पहनी थी। ब्लू और ब्लैक शॉल्डर लेस ड्रेस में कृति का भी काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला।
The post खूबसूरत बलाएं बनकर पहुंचीं एक्ट्रेसेस, जाह्नवी के ग्लैमर तो रश्मिका की स्माइल ने लूटी महफिल appeared first on Common Pick