IPL 2023 में बुधवार को आठवां मुकाबला गुवाहाटी के बरस्परा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कार पहले गेंदबाजी चुनी जो कि गलत फैलसा साबित हुआ. वही इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली और राजस्थान रॉयल्स के सामने 197 रन का लक्ष्य खड़ा किया जो कि शिखर धवन की मजबूत पारी और पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने किया.
महज 5 रन से हार गयी राजस्थान रॉयल्स
198 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवर में ही आउट कर दिया. सैमसन ने 25 गेंदो में 42 रनों की पारी खेली. अंतिम में सिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदो में 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. हेटमायर का साथ ध्रुव जुरेल ने दिया, लेकिन यह साझेदारी भी काफी नही थी और राजस्थान रॉयल्स मैच 5 रन से हार गई.
आंठवें मैच में बने कुल 10 रिकार्ड्स
1. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम 25 बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें राजस्थान की टीम ने 14 मैच जीते तो वहीं पंजाब ने 11 मुकाबले जीते हैं.
2. शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर का 48वां अर्धशतक जड़ा है.
3. प्रभसिमरन सिंह ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है.
4. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपने 170 विकेट पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले ड्वेन ब्रावो के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
5. नाथन एलिस ने आज 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जोकि उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
6. केवल तीसरी बार पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में एक सीजन के अपने पहले 2 मैच जीते हैं.
7. शिखर धवन ने आईपीएल में 50 बार 50 रनों का आकड़ा पार किया है.
8. ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने इस आईपीएल की सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी की है. इन दोनों ने 22 गेंदो में 50 रन बनाए हैं.
9. ध्रुव जुरेल ने अपने डेब्यू पारी में ही 15 गेंदो में 32 रनों की नाबाद पारी खेली. डेब्यू मैच में ये किसी नंबर 8 के बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ALSO READ:इन 3 खिलाड़ियों ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! टीम इंडिया से पत्ता काटना तय! IPL में भी अपने टीम के लिए बन चुके हैं बोझ