आईपीएल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के लिए बहुत खास जा रहा है. पहले ही मैच में उन्होंने मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट लिया था. वही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी वुड ने तीन विकेट लिया था. लेकिन अंतिम ओवर में मार्क वुड को महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दो छक्का लगाया था. माही के बारे में बोलते हुए मार्क वुड ने कुछ दिलचस्प बात बोली है.
मार्क वुड ने अब कही ये बात
वुड ने यहां भारतीय पत्रकार से बातचीत में कहा,
‘यह अच्छा है कि मैं अब तक दो मुकाबलों में आठ विकेट ले चुका हूं, लेकिन रन रोकने पर भी मेहनत करनी होगी. मैं अपनी लाइन लेंथ को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा हूं. मैं आईपीएल के मंच पर खुद को साबित करने की कोशिश कर रहा हूं. पिछला मैच काफी मुश्किल था, जिसमें मैंने 49 रन दे दिए. हालांकि वह मैच सभी तेज गेंदबाजों के लिए काफी कठिन था.’
धोनी के बारे क्या बोले वुड
मार्क वुड ने धोनी से संबंधित एक सवाल पर कहा कि,
‘पिछले मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मेरी दो गेंदों पर छक्के मारे लेकिन उन्हें आउट करने के लिए उस वक्त आक्रामक रहना जरूरी था.’
टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट लेकर ‘पर्पल कैप’ हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए वुड ने कहा,
‘यह बहुत अच्छा अनुभव है. मुझे नहीं लगता था कि मैं यह कैप हासिल कर पाऊंगा.हालांकि टूर्नामेंट तो बस अभी शुरू ही हुआ है.’
धोनी छक्का लगा रहे थे, स्टेडियम गुंज रहा था
धोनी के छक्कों को लेकर मार्क वुड ने कहा कि,
“जब उन्होंने छक्का लगाया तो पूरा स्टेडियम गुंज उठा था. मैंने ऐसा शोर अपने करियर में कभी नहीं सुना था. पूरा स्टेडियम झूम रहा था. उस मैदान पर सबसे ज्यादा शोर हो रहा था. ऐसा अनुभव मैंने कभी नहीं किया है. मैं उन सभी गेंदबाजों का सम्मान करता हूं और मैं बस अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं.”
उन्होंने कहा कि
“लखनऊ सुपरजायंट्स के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज, विश्वस्तरीय स्पिनर और शानदार बल्लेबाज हैं. कुल मिलाकर टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है.”
ALSO READ: IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका! केन विलियमसन के बाद अब घातक खिलाड़ी हो सकता है पूरे आईपीएल से बाहर