लखनऊ। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार की देर रात प्रदेश की योगी सरकार ने 9 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
श्रावस्ती के एसडीएम सौरभ शुक्ला को एसडीएम अंबेडकरनगर, एसडीएम अंबेडकरनगर रहे दीपक वर्मा को एसडीएम सुलतानपुर बनाया गया है। प्रयागराज के एसडीएम शुभम श्रीवास्तव को हापुड़ एसडीएम की जिम्मेदारी मिली है। सुनीता कुमारी एसडीएम हापुड़ से एसडीएम कानपुर देहात बनाई गयीं । दिग्विजय सिंह एसडीएम हापुड़ से एसडीएम श्रावस्ती बनाए गए । सन्तोष उपाध्याय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम हापुड़ बनाए गए।
इसके अलावा रमेश कुमार एसडीएम कानपुर देहात से एसडीएम बाँदा बनाये गए । सुरभि शर्मा एसडीएम बांदा से एसडीएम कानपुर देहात बनाई गयी हैं। वहीं रायबरेली के एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा को एसडीएम कानपुर देहात की जिम्मेदारी दी गई है।
The post योगी सरकार ने 9 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले first appeared on Common Pick.